कृषि विभाग ने किसानों को कृषि उपकरणों पर दी सब्सिडी विधायक ने किसान को स्वंय चलाकर दिया ट्रेक्टर

प्रमोद सूर्यवंशी

 

आमला।ब्लाक के ग्राम जम्बाडा में कृषि विभाग द्वारा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे योजना में पात्र चयनित हुए किसानों को कृषि उपकरणों पर सब्सिडी देकर उपकरण प्रदान किये गए। इस कार्यक्रम में विधायक योगेश पण्डागरे भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गडेकर

जिला पंचायत सदस्य देवकी यादव जनपद उपाध्यक्ष किशन रघुवंशी पंजाब नेशनल बैंक डिपो के ब्रांच मैनेजर जितेंद्र साहू ,जिला सहायक कृषि यंत्री प्रमोद मीणा ,ग्राम पंचायत के सरपंच रामचंद्र देशमुख सतीश हरोड़े एवं ग्रामपंचायत के कृषक उपस्थित थे कार्यक्रम में जम्बाडा के दीपक बागड़े,को निजी कस्टम हायरिंग अंतर्गत 2500000 के प्रोजेक्ट के अनुरूप 1000000 अधिकतम /40% सब्सिडी देकर ट्रेक्टर विधायक डा योगेश पण्डागरे द्वारा स्टार्ट कर चलाकर स्वयं दिया गया ई यंत्र अनुदान अंतर्गत कृषक विशाल गावंडे को स्ट्ररीपर

360000 कीमत पर 130000 का अनुदान दिया गया कृषक कमलेश्वर को स्वचालित रीपर पर जिसकी कीमत ₹145000 है 74000 अनुदान दिया गया।कार्यक्रम में विधायक योगेश पण्डागरे ने किसानों को रीपर ट्रेक्टर अन्य उपकरण प्रदान कर कहा की किसानो को उन्नत खेती करने के लिए कृषि को लाभ का धंधा बनाने सरकार द्वारा कृषको से जुड़े विभागों में अनेको योजनाए संचालित की जा रही है जिससे किसानों को फायदा मिले फसलों के उत्पादन बड़े कृषक आर्थिक रूप से मजबूत बने जैसे कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में उपकरणों के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है जिनमे रजिट्रेशन कर वे लाभ लेकर

फसलों का उत्पादन बड़ा सकते है इसके अलावा पशु विभाग द्वारा दुग्ध उत्पादन पशु पालन के लिए भी 50 प्रतिशत सब्सिडी पर योजना संचालित की जा रही है उद्यानकी विभाग द्वारा भी किसानों के लिए सब्जियों के अच्छे उत्पादन के लिए पोली हाउस नेंट हाउस के रजिट्रेशन कर लाभ दिया जा रहा है ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.