Amla news : श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री सिद्धार्थ चौधरी के द्वारा जिले मे अवैध जुआ, सट्टा, शराब एवं स्थायी वारण्टियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना आमला द्वारा दिनाँक 23.05.2023 को कार्यवाही करते हुये आमला थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर विश्वसनीय मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश दी गई। दबिश कार्यवाही में
आरोपीयान (1) लक्ष्मी मोहबे पति धनराज मोहबे नि. कनौजिया के कब्जे से 06 लीटर अवैध देशी कच्ची महुआ शराब (2)बसंत इवने पिता नरसिंह इवने नि. गोंडवाना ढ़ाबा रतेड़ा रोड़ के कब्जे से 10 पावर बीयर एवं 07 नग प्लेन देशी मदिरा मसाला, (3)रवि उर्फ चंदू पिता चेतराम सातनकर नि. वार्ड न. 09 आमला के कब्जे से 05 नग पावर बीयर, 10 क्वार्टर देशी मदीरा सफेद प्लेन, (4) लक्की
उर्फ दीपक पिता कुँवर परमार नि. खरपड़ाखेड़ी के कब्जे से 15 क्वार्टर सफेद प्लेन, आफीसर्स च्वाईस के 05 क्वार्टर जप्त किये गये । इस प्रकार कुल लगभग 06 लीटर अवैध देशी महुआ शराब तथा लगभग 18 लीटर अवैध देशी विदेशी शराब कीमती करीबन 13000 रूपये अवैध रूप से बिना वैध लाईसेंस के विक्रय किया जाना पाया जाने पर जप्त किया गया है । उपरोक्त आरोपीगण का यह कृत्य अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से पृथक पृथक प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया गया है।
उपरोक्त उल्लेखनीय कार्यवाही मे निरी. संतोष पंद्रे थाना प्रभारी आमला, सउनि. प्रहलाद सिंह, प्रआर. बसंत उइके, प्रआर. सुनील सिंह राठौर, प्रआर. आलोक पटेल, प्रआर. रामराव पन्द्रे, प्रआर. कमलसिंह पांसे, आर. बबलू धुर्वे, आर. नीरज शेण्डे, आर. अजय खैरवार, आर. सलमान खान की भूमिका रही ।