Betul _ किसानों का शोषण रोकने किसान यूनियन करेगा खरीदी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग : देखे वीडियो
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की बैठक बजरंग कॉलोनी घोड़ाडोंगरी में आयोजित की गई । बैठक में ब्लाक कार्यकारिणी का विस्तार किया गया । संजय साल्वे,बबलू सहित अन्य नाम प्रस्तावित किए गए जिन्हें आगामी बैठक में दायित्व सौंपा जाएगा ।
ग्राम विस्तार इकाई के प्रभारियों की नियुक्ति पर चर्चा की गई । किसानों से कर्ज माफी योजना वर्तमान सरकार की ब्याज माफी की घोषणा को पूरा करने पर चर्चा की गई । रवि फसल के लिए समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों पर समुचित व्यवस्था की जाए।किसानों के लिये पेयजल की व्यवस्था हो। बैठक की व्यवस्था हो । सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए जिससे किसानों से किसी तरह की राशि लेने का मामला सामने आ सके।
जाने : सुबह 4 बजे पत्नी को जगाकर क्या बोले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह – देखे वीडियो
बिजली की समस्या पर भी चर्चा की गई और किसानों को बोनी के पूर्व खाद बीज की व्यवस्था किए जाने पर चर्चा की गई ।आगामी 11 अप्रैल को इन समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने पर का निर्णय लिया गया ।
बैठक में अशोक उईके, संतोष उइके ( फौजी), संजय साल्वे ,अरुण धुर्वे, जगदीश धुर्वे ,बच्चुलाल नर्रे, गणेश चौकीकर ,दौलत यादव, दीपक यादव मौजूद थे ।
MP – जारी हुआ आदेश – खुले बोरवेल/ कुँए पूर्णतःपाटने के निर्देश