कृषि : जाने – गेहूं पंजीयन से शेष रहे किसानो के लिए कब तक खुला रहेगा पोर्टल

जितेन्द्र निगम – चिचोली

*रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की अवधि में 05 मार्च 2023 तक निर्धारित थी। माह मार्च 2023 में असामयिक वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए गेहूं उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ उपलब्ध कराया जाना है।*

*जिले के गेहूं पंजीयन से शेष रहे किसानों को समर्थन मूल्य योजना का लाभ उपलब्ध कराने के लिए किसान पंजीयन 22 मार्च से 24 मार्च तक पंजीयन पोर्टल खुला रहेगा। किसानों से अपील की गई है कि गेहूं पंजीयन से शेष रहे किसान शीघ्र ही अपनी उपज का पंजीयन 22 मार्च से 24 मार्च तक करवाना सुनिश्चित करें।*

Get real time updates directly on you device, subscribe now.