अनूठा आयोजन : 40 दिनों तक 40 घरों में महिलाओं ने ……..

नगर में नगर के गायत्री परिवार से जुड़ी महिलाओं द्वारा अद्भुत अनोखा आयोजन किया गया ।यह आयोजन लगातार 40 दिनों तक चला । क्षेत्र के लोगों की सुख समृद्धि के लिए नगर की महिलाओं ने यह अद्भुत आयोजन किया।

उन्होंने बताया कि लगातार 40 दिन दिन चले इस आयोजन में प्रतिदिन एक नए घर में गायत्री मंत्र की माला, जाप, वंदना, महामृत्युंजय मंत्र का जाप ,सूर्य देवता की पूजा ,आरती, गुरुदेव की पूजा अर्चना की गई ।

आयोजक में शामिल सभी लोगों के अलावा नगर वासियों की सुख समृद्धि की कामना इस आयोजन के माध्यम से की गई । 40 दिन उपरांत रंग पंचमी के पावन पर्व पर आयोजन की पूर्णाहुति कार्यक्रम दुर्गा चौक के सत्यनारायण मंदिर में आयोजित किया गया ।

जिसमें पूजन अर्चन किया गया हवन किया गया , भोजन प्रसादी का कार्यक्रम हुआ और कृष्ण जी के साथ रंग पंचमी के पावन पर्व पर महिलाओं ने फूलों से होली खेली । एक दूसरे को गुलाल लगाकर भी रंग पंचमी पर्व की शुभकामनाएं दी। इस आयोजन में बैतूल से गायत्री परिवार की ब्रह्मवादिनी बहने भी शामिल हुई । बड़े ही उत्साह के साथ यह आयोजन संपन्न हुआ ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.