शिव जन्म से लेकर शिव विवाह तक सुंदर भजन प्रस्तुत किए
महिलाओं द्वारा एक से बढ़कर एक भजन की दी गई प्रस्तुति रानीपुर। ग्राम पंचायत मेहकार के अंतर्गत आने वाले ग्राम हीरा वाड़ी मै शिवभक्त सेवा समिति के तत्वाधान में के गणेश चौक में विराजमान भोलेनाथ पंडाल में महिलाओं द्वारा भजन गायन का आयोजन आयोजित किया गया जिसमें भजन मंडलियों द्वारा एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दी गई शिव भक्त सेवा समिति द्वारा क्षेत्र की सभी मंडली को भजन गाने के लिए सर्वप्रथम न्योता दिया गया जिस पर गुरुवार शाम 7:00 बजे ग्राम महेंद्र वाड़ी , मेहकार,कुही, मयावानी छुरी,हीरा वाडी, की भजन मंडलियों द्वारा एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी गई जिसमें शिव जन्म से लेकर शिव विवाह तक सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा लोगों ने भजन की काफी सराहना की कार्यक्रम के अंत में सभी सभी मंडलियों को प्रोत्साहन राशि दी गई इस दौरान हीरा वाड़ी के छोटे मोहल्ला गणेश चौक वह शिव भक्त सेवा समिति के सभी महिला एवं पुरुष बच्चे बुजुर्ग उपस्थित थे