मां रेणुका धाम ग्रामीणों ने की पदयात्रा

 वैसे तो ग्रामीण अंचलों से पदयात्रा करने का सिलसिला 12 माह लगा रहता है परंतु इस बार ग्राम मयावाणी के ग्रामीणों द्वारा मां रेणुका धाम की माता रेणुकासे क्षेत्र की सुख समृद्धि वह अच्छी फसल की पैदावार की मनोकामना मांगी गई थी। अच्छी बारिश भी हुई और लगभग लगभग सभी क्षेत्रों में अच्छी फसल पकने की कगार पर आ चुकी है जिसको देखते हुए आज ग्राम मयावाणी के ग्रामीण महिलाएं पुरुष बच्चे रविवार सुबह मां रेणुका धाम के लिए पदयात्रा करते हुए निकल पड़े पदयात्रा करने के पूर्व पूरे ग्राम में माता रेणुका की झांकी निकाली गई जो कि मुख्य आकर्षण का केंद्र रही जगह-जगह उसका भव्य स्वागत किया गया पदयात्रा कर रहे भक्तोंमें राज कुमार मलैया अशोक पटेलअनिल सिनोटिया रामाधार बम नोटीया लल्ला मलैया दिनेश मलैया उत्तम चौरे ने बताया कि रविवार को सुबह हमने पदयात्रा प्रारंभ किया और हम लोग रविवार शाम तक रेणुका धाम पहुंच जाएंगे और सोमवार को सुबह की आरती कर माता जगत जननी से क्षेत्र में सुख समृद्धि व अच्छी फसल की पैदावार की कामना कर पूजा अर्चना कर वापस ग्रह ग्राम लौट आएंगे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.