जुआ खेलते 08 आरोपी पकड़ाये , 4600 रूपये नगद जुआ रकम बरामद “
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के द्वारा जिले मे अवैध जुआ, सट्टा, शराब एवं स्थायी वारण्टियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनाँक 23/09/2022 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये ग्राम लालावाड़ी में कैलाश झारे के मकान के पीछे दबिश दी गई । जो मौके पर हारजीत का दाँव लगाकर माँग पत्ती का जुआ खेलते हुये कुल 08 आरोपीगण क्रमशः (1) प्रभाकर पिता देवधर गव्हाड़े उम्र 32 साल नि. बाबरबोह, (2) दौलत पिता पंढरी डोंगरे उम्र 35 वर्ष नि. बाबरबोह, (3)मुकेश पिता मनोहर उइके उम्र 26 साल नि. हरदौली, (4)प्रशांत पिता रग्घुजी डेहरिया उम्र 22 साल नि. घोघरा जिला छिन्दवाड़ा, (5)अमन उर्फ चन्द्रभान पिता नानुराम पुण्डेउम्र 27 साल नि. नांदपुर, (6) कैलाश उर्फ मुन्ना पिता सुमरन उर्फ शिवबा झारे उम्र 44 साल नि. लालावाड़ी, (7) पंकज पिता नान्हु रावत उम्र 19 साल नि. खापाखतेड़ा, (8) हेमराज पिता होरीलाल बागीयार उम्र 30 साल नि. नांदपुर पकड़ाये । आरोपीगण के कब्जे फड़ से 52 ताश के पत्ते, 4600 रूपये नगद बरामद किया गया । आरोपीगण का उक्त कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत दण्डनीय होने से आरोपीगण उक्त के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही में निरी. संतोष पन्द्रे , उनि. हेमन्त पाण्डे, प्रआर. विनय जायसवाल, प्रआर. बसंत उइके, आर. नागेन्द्र सिंह, आर. नितेश, आर. मंगेश, आर. शशिकांत, आर. रामकिशन की भूमिका रही