Gyapan रानीपुर चौराहे पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को यादव समाज ने ज्ञापन सौपा
प्रकाश सराठे रानीपुर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में आगमन पर यहां के रानीपुर चौराहे पर यादव समाज द्वारा ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में बताया कि प्रति माननीय वी . डी . शर्मा जी , प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश विषय हमारे यादव समाज के युवक का रोजगार छीनने के संबंध में । महोदय जी , उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी ब्लाक की ग्राम पंचायत जुवाड़ी में ग्राम रोजगार सहायक के पद पर पदस्त श्री दिलीप यादव को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री बबला ( आदित्य ) शुक्ला बैतूल के द्वारा जनपद अध्यक्ष / उपाध्यक्ष निर्वाचन के दौरान दुरभाष पर श्री दिलीप यादव को फोन लगाकर धमकी दी गई की विपक्ष पार्टी के जनपद सदस्यों को उठाकर पार्टी कार्यालय में लेकर ही आना और राहूल उईके के उपर जनपद सदस्यों के परिजनों के द्वारा अपहरण का झूठा प्रकरण दर्ज कराने के लिये कहा गया । जिसके कारण श्री दिलीप यादव ने जिला अध्यक्ष श्री बबला ( आदित्य ) शुक्ला के धमकी भरे फोन के कारण भयभित होकर बिना कोई कारण स्पष्ट किये ग्राम पंचायत जुवाड़ी के ग्राम रोजगार सहायक के पद से दिनांक 26.07.2022 को त्याग पत्र दे दिया गया एवं जिला अध्यक्ष श्री बबला ( आदित्य ) शुक्ला द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जिला पंचायत बैतूल के उपर दबाव बनाकर श्री दिलीप यादव द्वारा दिये त्याग पत्र का बिना कारण जाने एक तरफा स्वीकार करवाकर हमारे यादव समाज के युवक का रोजगार छीनकर उसे बेरोजगार कर दिया है । जिससे हमारे यादव समाज में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री बबला ( आदित्य ) शुक्ला के प्रति घोर आक्रोश है तथा हम सभी इनके इस कृत्य की कड़ी निन्दा करते है । अतः माननीय महोदय जी से निवेदन है कि श्री बबला ( आदित्य ) शुक्ला को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पद से हटाकर श्री दिलीप यादव द्वारा दिये त्याग पत्र को अस्वीकार कराने का कष्ट करें । दिनांक : 15/09/2022 ” धन्यवाद ” आवेदक समस्त यादव समाज जिला बैतूल मध्यप्रदेश