Shikayat कचरा संग्रहण भवन में घटिया सामग्रियो के उपयोग की शिकायत

प्रमोद सूर्यवंशी 

आमला।ब्लाक की ग्राम पंचायत ससाबड में लगभग तीन लाख की लागत से निर्माण कचरा संग्रहण भवन निर्माण में घटिया सामग्रियो के उपयोग व शासकीय छोटे झाड़ जंगल भूमि का मद परिवर्तन करवाए बिना कलेक्टर व राजस्व विभाग के भवन का अवैध निर्माण की शिकायत पंचायत के वार्ड नं 11 के पंच ब्रजेश सूर्यवंसी ने जनपद सीईओ से की है।पंच ब्रजेश सूर्यवंसी ने बताया कचरा घर निर्माण में स्टीमेट के हिसाब से कार्य नही किया जा रहा है।लोकल मिट्टी युक्त रेत फाउंडेशन निर्माण में लगाई गई जिसके बाद फ्लाई एस ब्रिक्स की जगह कच्ची इट जो मिट्टी से बनी है उसका उपयोग किया जा रहा है इसके अलावा रेत की जगह स्टोन क्रेशर का डस्ट लगाया जा रहा है जबकि निर्माण के व्यय सम्बंधित बिलो में राशि निकालने सचिव द्वारा रेत खरीदी के ऊंचे दामो के बिल लगाए जाएंगे।पंच सूर्यवंसी ने बताया ग्राम से अंधारिया सड़क मार्ग से लगी भूमि पर कचरा घर निर्माण करवाया जा रहा जिसकी कोई जानकारी भी पंचायत के पंचों को नही दी गई सरपँच सचिव खुलेआम मनमानी कर घटिया सामग्रियो के उपयोग कर रहे है ।वही उक्त शासकीय भूमि छोटे झाड़ जंगल मद रिकार्ड में दर्ज है निर्माण के लिए भूमि के मद परिवर्तन हेतु जिला कलेक्टर से कोई आवेदन या लिखित कार्यवाही नही की गई और नाही राजस्व विभाग से निर्माण के लिए कोई अनुमति ली गई जबकि ग्रामीण उक्त शासकीय भूमि पर जब पट्टे की मांग करते है तो राजस्व व पंचायत के अधिकारी उक्त भूमि छोटे झाड़ जंगल मद होने का हवाला ग्रामीणों को देते है।पंच सहित ग्रामीणों ने कचरा घर निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है।तहसीलदार सुधीर जैन ने बताया मामले की जाच करवाएंगे । मुझे भी आज किसी ने व्हाट्सएप पर बताया है मैं आज बाहर हूं मैं आ कर मामले की जांच करवाता हूं ,

Get real time updates directly on you device, subscribe now.