टेकड़ी मंदिर जाना हुआ आसान वार्ड वासियों एवम भक्तों ने माना पार्षद नेहा उइके का आभार
“”सोमवार और मंगलवार
चला समतलीकरण का कार्य “””
(घोड़ाडोंगरी ) नगर के बीच मे स्तिथि हनुमान टेकड़ी जाना अब भक्तों के लिए हुए आसान यहां उबड़ ख़बड़ मार्ग अब का अब समतलीकरण हो चुका है
भक्तों की परेशानी एवम टेकड़ी में रहने वाले रहवासियों की परेशानी को देखते हुए नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की पार्षद नेहा दीपक उइके के प्रयासों से सोमवार को मार्ग में डस्ट डाली गई एवम मंगलवार को जेसीबी मशीन द्वारा मार्ग को समतलीकरण किया गया
पार्षद द्वारा किये गए कार्य के लिए वार्ड के मोनू तिवारी, विजय मालवीय,योगेंद्र बेले,पीयूष राठौर,काशीनाथ बिसन्दे, कमलेश जैन ने पार्षद नेहा दीपक उइके का आभार व्यक्त किया है