अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिक्षक दिवस मनाया

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आमला में शिक्षक दिवस मनाया गया जिसमे विद्यार्थी परिषद ने आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय में पैराडाइज हायर सेकेंडरी स्कूल , लाइफ केरियर स्कूल, सी. एम. राइस स्कूल, गर्ल्स स्कूल, गुरुनानक स्कूल, पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय, ठाकुर इंदर सिंह महाविद्यालय,में जाकर विवेकानंद जी की प्रतिमा व सीरिफल देकर सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी विभाग छात्रा प्रमुख मुकता ढोलेकर ने शिक्षक का महत्व बताया हुए बोला की एक शिक्षक ही होता है जो अपने सभी विद्यार्थी में कोई भी मतभेत किया बिना सबको निस्वार्थ से ज्ञान देता हे। शिक्षक के ज्ञान से ही हम अपने शिखर तक पहुंच सकते हे एक घर को मजबूती और स्थिरता तभी मिलती है जब उसकी नींव मजबूत हो. उसी प्रकार कोई छात्र या शख्स अपने जीवन में सफल तभी होता है जब उसके पास उसके गुरुओं का आशीर्वाद और साथ हो. जीवन गुरु का साथ होना ही आपको अर्जुन की भांति लक्ष्यभेदी बना सकता है. गुरु अपने शिष्यों को जीवन को आकार देते है जिसमें मुख्य रूप से नगर मंत्री श्रेयस वानखेड़े ,sfs प्रमुख गायत्री सोनी,मोहित ढोलेकर, बॉबी पंडोली ,शैलेंद्र साहू उपस्थित थे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.