कुनबी समाज संगठन ने किया शिक्षकों का सम्मान

क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज संगठन आमला द्वारा पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस शिक्षक दिवस 5 सितंबर 2022 की पूर्व संध्या पर आमला ब्लाक के अंतर्गत आने वाले शिक्षकों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बाबू राव जी देशमुख , सेवानिवृत्त प्राचार्य लक्ष्मणराव जी माथनकर एवं विशेष अतिथि मनीष धोटे बीआरसीसी आमला द्वारा दीप प्रज्वलन कर मां तुलजा भवानी एवं शिवाजी महाराज के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रिटायर्ड प्राचार्य लक्ष्मणराव माथनकर जी द्वारा अपने उद्बोधन में समाज संगठन की इस पहल को अभूतपूर्व बताया एवं लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अंतिम समय तक लड़कर उसे हासिल करने के लिए प्रयास करने के लिए समाज को प्रेरित किया गया उन्होंने शिक्षकों को अपने अनुभव से अवगत कराया विशेष अतिथि मनीष धोटे द्वारा अपने उद्बवोधन मे कहा कि शिक्षक समाज और देश की रीढ़ की हड्डी होते हैं उनके ही द्वारा बच्चों में संस्कार और समय पालन एवं भविष्य निर्माण का रास्ता दिखाया जाता है संगठन के अध्यक्ष हेमंत देशमुख द्वारा गुरु की महिमा और समाज संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों का विवरण दिया गया, महिला संगठन की अध्यक्ष मधुबाला देशमुख द्वारा अपने उद्बोधन में देश और समाज में शिक्षकों की भूमिका उनके बताए पद चिन्हों पर चलने की बात कही , शिक्षक गणेश बारस्कर जी द्वारा भी अपना संबोधन दिया गया, शिक्षक सम्मान समारोह में आमला ब्लॉक के स्कूलों में कार्यरत लगभग 100 शिक्षकों का समाज के वरिष्ठ जनों एवं अतिथियों द्वारा शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया, संगठन ने आमला नगर पालिका परिषद में नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष श्री किशोर माथनकर एवं पार्षद श्रीमती शोभा देशमुख का भी शाल एवं श्रीफल से अभिनंदन किया इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जन महिला पुरुष एवं युवा साथी उपस्थित थे मंच संचालन श्री सतीश देशमुख द्वारा किया गया आभार यशवंत चड़ोकार द्वारा किया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.