गुरूकृपा एवं शिव ढ़ाबा के पीछे से अवैध अंग्रेजी शराब एवं बीयर जप्त, दो आरोपियों के खिलाफ की गई कार्यवाही

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के द्वारा जिले मे अवैध जुआ, सट्टा, शराब एवं स्थायी वारण्टियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनाँक 05/09/2022 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना आमला द्वारा कार्यवाही करते हुये गुरूकृपा ढ़ाबा एवं शिव ढाबा के पीछे ससुन्द्रा में दबिश देकर दो व्यक्तियों को अवैध रूप से अग्रेजी शराब विक्रय करते हुये हिरासत में लिया गया । जो आरोपी राजू पिता जगन्नाथ त्रिपाठी उम्र 47 साल नि. दुर्गावार्ड स्वीपर मोहल्ला बैतूल के कब्जे से एवन शिव ढ़ाबा के पीछे से 8 नग हंटर बीयर, 03 नग मैकडोल नम्बर वन रम , 05 क्वार्टर आफिसर च्वाईस, कुल कीमती 2950 रूपये तथा आरोपी मुकेश पिता रमेश पवार उम्र 30 साल नि. बैतूल बाजार आमला के कब्जे से एवन शिव ढ़ाबा के पीछे से बोल्ट बीयर 07 नग, मैकडोल नम्बर वन व्हिस्की 03 क्वार्टर, आफीसर च्वाईस 05 क्वार्टर , सफेद प्लेन मदिरा के 06 क्वार्टर कुल कीमती 3090 रूपये जप्त की गई। पूछताछ पर आरोपीगण उक्त द्वारा अंग्रेजी शराब बेचने के संबंध मे कोई वैध दस्तावेज का नही होना बताये । आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत पाया जाने से आरोपीगण के खिलाफ थाना आमला में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही मे प्रआर. आलोक पटेल, प्रआर. विनय जायसवाल, प्रआर. सुनील राठौर की भूमिका रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.