दैयत बाबा की प्रतिमा खण्डित करने वाले तीन आरोपी 08 घण्टे में गिरफ्तार

घटना दिनाँक 03/09/2022 को सूचना मिली की दर्म्यानी रात मे वार्ड न. 01 स्थित दैयत बाबा मंदिर मे स्थापित बाबा की प्रतिमा को किसी अज्ञात व्यक्ति ने तोड़ फोड़ कर खण्डित कर लोगों की धार्मिक भावना को आहत किया गया है । उक्त सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँचकर मौका मुआवना उपरांत घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तथा फरियादी श्रीमती कुसुमलता पति गोवर्धन गनेशकर उम्र 55 साल नि. वार्ड न. 02 आमला की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयान के खिलाफ अप.क्र. 623/22 धारा 295ए , 153ए भादवि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के द्वारा प्रकरण की गंभीरता एवं लोगों की धार्मिक भावना को ध्यान में रखते हुये अज्ञात आरोपीयान की शीघ्र पतासाजी कर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री नीरज सोनी के द्वारा श्रीमान एसडीओपी मुलताई सुश्री नम्रता सोंधिया के नेतृत्व मे पुलिस थाना आमला की टीम गठित कर अज्ञात आरोपियान की पतासाजी मे लगाया गया । पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल एवं आसपास से तकनीकि साक्ष्य एवं भौतिक साक्ष्य एकत्र कर सूक्ष्म विवेचना करते हुये साक्ष्य के आधार पर संदेही (1)कुश अतुलकर पिता सम्पत अतुलकर उम्र 23 साल नि. वार्ड न. 01 आमला , (2)रक्षित खातरकर पिता गणेश खातरकर उम्र 23 वर्ष नि. वार्ड न. 01 आमला एवं (3)रितिक अतुलकर पिता प्रमोद अतुलकर उम्र 18 साल नि. इतवारी चौक आमला को अभिरक्षा मे लेकर हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो उक्त तीनों संदेहीयान ने जुर्म स्वीकार बताया कि वे रात्री में करीबन 01.00 बजे तीनों दोस्त रक्षित खातरकर की यामाहा मोटरसाइकिल से दैयत बाबा मंदिर गये थे, जहाँ पर कुश अतुलकर मंदिर के गेट मे स्लिप होकर गिर गया था और उसे हाथ में चोंट लग गई थी इस कारण गुस्से में उसने मंदिर मे रखा फर्सी उठाकर दैयत बाबा की प्रतिमा के ऊपर पटक दिया । जिससे प्रतिमा खण्डित हो गई और फर्सी भी टूट गई । फिर रक्षित खातरकर और रितिक अतुलकर ने भी वही टूटी हुई फर्सी उठाकर दोस्त को लगी चोंट का बदला लेने के लिये दैयत बाबा प्रतिमा पर मारे और वापस अपने अपने घर चले गये । आरोपीगण के खिलाफ साक्ष्य होने से उक्त तीनों आरोपीगण को आज गिरफ्तार कर लिया गया है । जिन्हे दिनाँक 04/09/2022 को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा ।

घटना की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही कर 08.00 घण्टे मे मामले की सुरागरसी कर आरोपीगण को गिरफ्तार करने मे श्रीमान एसडीओपी महोदय मुलताई सुश्री नम्रता सोंधिया के मार्गदर्शन में पुलिस टीम थाना आमला की भूमिका रही है ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.