प्रतियोगी परीक्षाओ के बारे में दी जानकारी

आज भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की आवासीय विद्यालय योजना और स्कॉलरशिप पर आधारित परीक्षाओं के बारे में शासकीय बालक माध्यमिक शाला के छात्रों को जानकारी दी गई जिसमें बच्चों को बताया गया कि वह सभी बालक जो कक्षा आठवीं में अध्यनरत है वह जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा गुरुकुलम प्रवेश परीक्षा ज्ञानोदय प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज प्रवेश परीक्षा श्रमोदय परीक्षा और साथ ही साथ स्कॉलरशिप परीक्षा नेशनल मींस कम मेरिट परीक्षा देकर शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का फायदा ले सकते हैं और साथ ही साथ उन्हें बताया गया कि हिंदी भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना भी आवश्यक है प्रशिक्षण के दौरान स्कूल के प्रधान पाठक महोदय और साथ ही साथ मैडम का विशेष सहयोग रहा और बच्चों ने प्रशिक्षण को ध्यानपूर्वक सुना और आगामी 6 नवंबर 2020 को होने वाली राज्य स्तरीय परीक्षा नेशनल मींस कम मेरिट परीक्षा को देने का विश्वास दिलाया और साथ ही साथ प्रशिक्षण के दौरान हेमंत सर ने छात्रों को बताया के किस प्रकार से इस परीक्षा को उत्तर करने हेतु कैसे अधिक से अधिक विकल्पों को सही किया जाए ताकि राज्य स्तरीय परीक्षा में विशेष रूप से स्थान पाया जा सके क्योंकि इसके पहले भी घोड़ाडोंगरी ब्लॉक से एक छात्रा ने 1577 वी रैंक प्राप्त कर घोड़ाडोंगरी नाम रोशन किया है छात्रा शीतल कहार ने विशेष तैयारी कर इस परीक्षा को उत्तम किया है। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि सितंबर माह में जवाहर नवोदय विद्यालय के फॉर्म निकल जाएंगे और राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा जैसे राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल और राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज की परीक्षा को पास करने हेतु विशेष तैयारी की आवश्यकता होगी जिसमें अंग्रेजी का ज्ञान होना अति आवश्यक है। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि किस प्रकार से छात्र-छात्राएं ऑनलाइन और ऑफलाइनपरीक्षा की तैयारी किस प्रकार से कराई जाती है। और अंत में सभी बच्चों ने धन्यवाद कहा और शनिवार के दिन होने वाली बाल सभा में विशेष रुप से भाग लेने हेतु अपनी उपस्थिति का होना सुनिश्चित किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.