प्रगतिशील व्यापारी संघ का हरियाली से धरती माता का श्रंगार कार्यक्रम संपन्न.

प्रगतिशील व्यापारी कल्याण संघ के यशवंत चडोकार ने बताया की संघ द्वारा आयोजित हरियाली से धरती माता का श्रंगार एवं अभिनंदन समारोह जनपद चौक आमला में दोपहर 12:00 बजे मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे, उपाध्यक्ष किशोर माथनकर, समाजसेवी मनोज मालवे विशेष अतिथि के रुप में मुख्य नगरपालिका अधिकारी नीरज श्रीवास्तव, आमला थाना प्रभारी सुनील पंद्रे, डॉ.बीपी चोरिया, यूनियन बैंक मैनेजर अजय सिंह, आईसीआईसीआई बैंक मैनेजर, डॉ कविता बिंजवे, राजेंद्र मदान, सुरेंद्र यादव एवं नगर पालिका परिषद के पार्षदों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ प्रगतिशील व्यापारी संघ के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव एवं सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया इसके पश्चात अध्यक्ष अनिल सोनी द्वारा प्रगतिशील व्यापारी कल्याण संघ द्वारा विगत 3 वर्षों में किए गए विभिन्न रचनात्मक कार्यों को विस्तृत रूप से बताए गया जिनमें प्रमुख रूप से वृक्षारोपण, योग शिविर कोरोना काल में लोगों की सहायता ,आमला बोड़की मार्ग हेतु आंदोलन ,रेल की समस्याओं से रेल विभाग को अवगत कराना ,फॉरेस्ट विभाग में लकड़ियों की कमी हेतु उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर दाह संस्कार के लिए लकड़ी की उपलब्धता हेतु संघ द्वारा विगत वर्षों में जो भी वृक्षारोपण किया गया वे सारे वृक्ष जीवित है एवं लहरा रहे जिससे नगर सुंदर और पर्यावरण शुद्ध हो रहा है प्रगतिशील व्यापारी संघ का प्रत्येक सदस्य इन वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं इन वृक्षों को पालने में उन्हें जल देने में एवं उन को गर्मी से बचाने में अपना सहयोग प्रदान करता है हम सब ने मिलकर आमला नगर को हरा भरा एवं खुशहाल बनाने का संकल्प लिया है हम इस नगर को अपने मेहनत के दम पर विकासशील नगर बनाएंगे एवं इसे विकसित करेंगे , डॉ. बी .पी चोरिया जी द्वारा कलयुग में हो रहे परिवर्तन एवं वृक्षों की उपयोगिता के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया कार्यक्रम को थाना प्रभारी सुनील पंद्रे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नीरज श्रीवास्तव, समाजसेवी मनोज विश्वकर्मा, यूबीआई मैनेजर अजय सिंह उईके , द्वारा संबोधित कर संघ द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गई अपने अध्यक्षीय भाषण में नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे द्वारा आमला नगर को सभी पार्षदों एवं आमला की जनता के सहयोग से सुंदर सुव्यवस्थित एवं विकसित नगर बनाने का संकल्प दोहराया, कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में समाजसेवी मनोज मालवे द्वारा प्रगतिशील व्यापारी संघ द्वारा किए जा रहे कार्यों की भरपूर प्रशंसा की गई उनके द्वारा संघ द्वारा किए जाने वाले कार्यों में पूर्ण सहयोग एवं आमला नगर के विकास में संघ एवं आमला की जनता के साथ मिलकर आमला को विकसित नगर बनाने हेतु संकल्प लिया इसके पश्चात सभी अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण प्रारंभ कर वृक्ष लगाए गए मंच संचालन विनय सोनी द्वारा एवं आभार प्रदर्शन श्री देवेंद्र सिंह राजपूत द्वारा किया गया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.