डैंम में 7 साल बाद आया भरपूर पानी ग्रामीणों ने कराई सत्यनारायण की कथा

रानीपुर। वेसे तो रानीपुर नांदिया कॉल जलाशय मैं प्रति वर्ष सत्यनारायण की कथा का आयोजन कराया जाता है परंतु इस वर्ष 7 साल बाद डेम में भरपूर पानी आने की खुशी में एरिकेसनविभाग के धनराज यादव एवं मयावाणी के पूर्व अध्यक्ष रामाधार बमनोटिया एवं ग्रामीणों द्वारा भगवान सत्यनारायण की कथा बड़े ही धूमधाम से कराई गई एवं क्षेत्र में अच्छी फसल की पैदावार की मनोकामना भगवान सत्यनारायण से की ग्रामीण राजकुमार मलैया अशोक मलैया ने बताया कि 2015 में रानीपुर नांदिया कॉल जलाशय मैं भरपूर पानी आया था उसके बाद यहां आज तक पूर्ण रूप से नहीं भरा था अब 2022 में रानीपुर नांदिया कोल जलासय भरपूर पानी से भर गया है आने वाले 2 सालों तक अब क्षेत्र के किसान इससे अपनी फसल पका सकेंगे, अब किसानों को रबी के सीजन में पानी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा रानीपुर जलाशय से भरपूर पानी किसानों को मिल पाएगा जिससे क्षेत्र के किसान अपनी अच्छी उपज पका कर लाभ कमाएंगे सत्यनारायण कथा के आयोजन में, घोड़ाडोंगरी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश महतो, इंदल यादव, अब तो विनय महतो, सुभाष महतो अभिषेक महतो, डाक्टर भगवानदास सिनोटिया, उमेश मिश्रा सागर मिश्रा हजारी लाल विश्वकर्माध्रुव मलैया रामकेश पटेल राजकुमार मलैया अनिल मलैया अंकित मलैया सहित सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण जन मौजूद थे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.