*Students will adopt and take care of plants, will get incentive points : विद्यार्थी पौधों को गोद लेकर करेंगे देखभाल, मिलेंगे प्रोत्साहन अंक*

आंतरिक गुणवत्ता सुनश्चयन प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न

शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में आइक्यूएसी की बैठक बुधवार को संपन्न हुई। उक्त बैठक को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. एम डी वाघमारे ने वार्षिक एक्शन प्लान 2022-23 के बारे में प्रकोष्ठ के सदस्यों को अवगत कराते हुए कहा कि वर्तमान सत्र में विद्यार्थी नक्षत्र वाटिका एवं परिसर के पौधों को गोद लेकर उनकी देखभाल करेंगे। जिसके आधार पर विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रायोगिक सेशनल कार्यों के रूप में प्रोत्साहन अंक दिए जाएंगे। यह एक अभिनव पहल होगी। आईक्यूएसी समन्वयक डॉ शीतल चौधरी ने सभी सदस्यों को बैठक के 10 सूत्रीय एजेंडे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक में पूर्व छात्र परिषद के गठन व नामकरण पर चर्चा, नवीन स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम, इको क्लब का गठन, एकेडमिक एक्सीलेंस गतिविधियों की रूपरेखा एवं संपूर्ण परिसर में विद्युत अपव्यय को रोकने हेतु उपाय आदि विषयों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव स्वीकार किए गए। बैठक के पश्चात वरिष्ठ सदस्य आनंद महतो पंकज मालवीय, राजकुमार सिरोरिया, जितेंद्र प्रजापति, मनीषा पलेरिया छात्रा सनोती धुर्वे, डॉ संजय बाणकर, डॉ. देवेंद्र कुमार रोडगे,डॉ. ओम झा, डॉ. सचिन कुमार नागले, प्रो. नीतू जायसवाल महोरे, प्रो. अजाबराव इवने, जयंत मिश्रा आदि ने नराग्र वाटिका में लाइब्रेरियन डॉ. पवन सिजोरिया द्वारा प्रदत्त पौधों का रोपण भी किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.