*जनपद पंचायत की 4 दुकान गिरी भरभरा कर एक दुकान चल रही थी किराए पर 4 दुकाने थी खाली*

प्रकाश सराठे रानीपुर

रानीपुर। ग्राम पंचायत रानीपुर में जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी की पांच दुकानें व्यापारियों को देने के उद्देश्य से जनपद पंचायत द्वारा निर्माण कराई गई थी जो कि विगत दिनों पूर्व एक दुकान छोड़कर 4 दुकानें खाली थी जिसमें से 4 दुकानें भरभरा कर गिर गई रानीपुर के व्यापारी उमेश मालवी मुकेश कहार सदन मालवीय शुभम पांडे प्रवीण राठौर आदि ने बताया कि जनपद पंचायत द्वारा इन दुकानों का निर्माण सन 1990 से19 95 के बीच में कराया गया था उसके बाद आज पर्यंत तक जनपद पंचायत ने इन दुकानों की खोज खबर तक नहीं ली और इसका निर्माण कार्य भी घटिया तरीके से कराया गया था जिससे कि यह विगत दिनों पहले भरभरा कर गिर गई ग्रामीणों का मानना है कि आज भी जनपद पंचायत की दुकानों के आजू-बाजू में भारी मात्रा में शासकीय जमीन उपलब्ध है और पशु औषधालय का भवन भी खाली हो चुका है यदि जनपद पंचायत या ग्राम पंचायत इन दुकानों को तोड़कर उन्हें निर्माण कार्य कराती है तो यहां पर 35 से 40 दुकाने निकल सकती है जिससे बेरोजगारी भी कम होगी और लोगों को व्यापार मिल सकेगा।,, आए दिन दुर्घटना का शिकार होते हैं राहगीर/,, रानीपुर में जनपद पंचायत के दुकानों के आजू-बाजू एवं रानीपुर पुलिस म्यूजियम के सामने बनी दुकानों में आए दिन वाहन चालक अपना नियंत्रण खो कर सीधे दुकानों में अपना वाहन लेकर घुस जाते हैं और हमेशा यहां पर दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ रहता है कई बार रानीपुर पुलिस म्यूजियम के सामने गज बदन स्टेशनरी आए दिन वाहन चालक अपने नियंत्रण खोकर सीधे दुकान में जाते हैं जिससे कई बार वाहन चालकों को पुलिस के माध्यम से घोड़ाडोंगरी इलाज के लिए पहुंचाया जाता है ग्रामीणों का मानना है कि यदि जनपद पंचायत या ग्राम पंचायत उक्त भूमि पर सार्वजनिक सार्वजनिक बस स्टैंड व कांप्लेक्स का निर्माण कार्य कराए तो पंचायत व जनपद पंचायत का इनकम भी बढ़ेगी और लोगों को बेरोजगारी से मुक्ति भी मिलेगी और व्यापारियों को दुकानों की मदद मिल जाएगी जनपद पंचायत यहां पर बनी दुकानों से राजस्व तो वसूल कर रही है परंतु मेंटेनेंस के नाम पर कागजों में खानापूर्ति कर रही है।,

, जनपद पंचायत द्वारा बनाई गई दुकान हुई गायब।,, सन 1990 से 1995 के बीच में बनाई गई जनपद पंचायत की दुकानें रानीपुर बस स्टैंड पर होकर भी नजर नहीं आती है जनपद पंचायत की दुकानों के आजू-बाजू में लोगों ने अपनी दुकानें ईतनी लगा ली है लोगों को जनपद पंचायत की दुकान ही नजर नहीं आती।,, इन दुकानों की सुध लेने के लिए कोई तैयार नहीं।,, हालांकि यह दुकान का निर्माण होने को लगभग 25 साल से भी ज्यादा बीत चुके हैं परंतु इसका राजस्व कौन वसूलते है यह किसी को नहीं मालूम 25 साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जनपद पंचायत की दीवारें आज भी मरम्मत को तरस रही है जिस की सुध लेने वाला कोई भी नहीं है पंचायत के सरपंच भी रहते हैं गायब ग्राम पंचायत रानीपुर के सरपंच वह सचिव जब भी ग्राम पंचायत जाओ यहां से नदारद थी पाए जाते हैं। क्या कहते हैं जनपद पंचायत के अधिकारी हमारे जनपद पंचायत के आपके द्वारा मुझे जानकारी मिली है मैं शीघ्र ही मौके का निरीक्षण करके आवश्यक कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए नए भवन का निर्माण संबंधी आदेश दिए जाएंगे और आप बता रहे हैं कि काफी मात्रा में जगह है इसको लेकर भी पंचायत स्तर पर चर्चा करके और भी नई दुकानें खोलने का प्रयास करूंगी जिससे जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत की आय भी बढ़ेगी फिरदोस शाह सीईओ जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.