घर-घर तिरंगा अभियान अंतर्गत रैली का आयोजन किया
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास जिला बैतूल के तत्वाधान में ग्राम ससाबड़एवं अंधारिया में घर-घर तिरंगा अभियान अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में लोगों से 13 से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया गया अभिनव समाज कल्याण संगठन से श्री घनीराम जी गड़े कर श्री विनोद बनखेड़े और प्रवीण चौहान, हरिओम झाड़े , कार्तिक राम बरपेटे, अखलेश झाड़े, प्रवीण झाड़े,अधिक संख्या में वाहन चालक कार्यक्रम में उपस्थित थे