*Thousands of devotees gathered, visited after traveling one and a half to two km on foot : *हजारो की संख्या में उमड़े श्रद्धालु, डेढ़ से दो किमी पैदल यात्रा के बाद किये दर्शन,कैमरे की नजर से*

शिव धाम भोपाली में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब कांवरियों ने किया भगवान का अभिषेक रानीपुर। श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को शिवधाम भोपाली में दूरदराज से आए कांवरियों ने भगवान शिव का मां नर्मदा एवं ताप्ती के जल से अभिषेक किया वहीं घोड़ाडोंगरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र कुमार महतो ने भगवान आशुतोष का दूध व दही से अभिषेक कर शिव धाम भोपाली पहुंचे श्रद्धालुओं भक्तों से अपील करते हुए कहा कि मंदिर परिसर शिव गुफा से लेकर अंबा माई तक गंदगी न फैलाने का आह्वान किया वही चिचोली और आमला बैतूल से आए शिव भक्त सेवा समिति के तत्वाधान में जगह-जगह भव्य भंडारे का आयोजन आयोजित किया गया

जिसका श्रद्धालुओं ने लुफ्त उठाया गौरतलब है कि श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ के अभिषेक करने से मानव जीवन को मोक्ष प्राप्त होता है वही शिव भक्त सेवा समिति सीता कामत जांगड़ा के तत्वधान में आज शिव महापुराण का समापन भी किया गया इस दौरान क्षेत्र के शिव भक्त सेवा समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे समापन के दौरान समिति द्वारा सब्जी पुड़ी का भव्य भंडारे का आयोजन भी आयोजित किया गया। देखते रही पुलिस श्रद्धालुओं ने उफनती बाढ़ में की नदी पार श्रावण मास के आखिरी सोमवार को रानीपुर सहित आसपास के क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई जिससे पहाड़िया नदियां उफान पर आ गई सावन मास के चौथे सोमवार को 50,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर भगवान का जलाभिषेक किया इसी दौरान देनवा नदी में बाढ़ आ गई

एक तरफ रानीपुर पुलिस देखते रहीऔर श्रद्धालुओं ने में उफनती हुई नदी में बाढ़ आने के पश्चात भी नदी पार की जगह जगह जगह लगा जाम श्रावण मास के आखिरी सोमवार को केरिया जोड़ से लेकर अंबा माई तक दोपहर 3:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक भयंकर लंबा जाम लग गया जिससे श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रानीपुर पुलिस के पास बल की कमी होने के कारण रानीपुर पुलिस उचित व्यवस्था नहीं बना सकी खुद प्रभारी फंसे जाम में गौरतलब है कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रावण मास में भगवान भोले के आराध्य भक्त अपनी मनोकामना को लेकर भगवान शिव के दरबार में पहुंचते हैं

श्रावण मास को लेकर इस बार भी शिव भक्त ने बढ़ चढ़कर रुचि दिखाई और भगवान शिव के दरबार में पहुंचकर अपनी अर्जी लगा कर भगवान शिव से मनोकामना मांगी इस दौरान केरिया जोर से लेकर अंबा माई से शिखर पर्वत तक भारी भीड़ एकत्रित हो गई जिससे कि आवागमन करने वाले श्रद्धालु भक्तों में काफी निराशा देखने को मिली संवाददाता ने जब जाकर देखा तो खुद टी आई जाम में फंसे हुए थे जिन्होंने खुद जवाबदारी संभाल नहीं थी उन्होंने इस और अपनी रुचि नहीं दिखाई आखिरकार ग्रामीणों ने वासी भक्त सेवा समिति के सदस्य ने जैसे तैसे जाम की स्थिति को संभालते हुए दोपहर 3:00 बजे से लगे जाम में रात के 6,30 खुलवाया और ग्रामीण अपने घर तक पहुंच पाए

Get real time updates directly on you device, subscribe now.