*Shiva:बोल बम के नारे से गूंजा शिवधाम भोपाली*

बोल बम के नारे से गूंजा शिवधाम भोपाली रानीपुर। सावन मास के चौथे सोमवार को दूरदराज से आए शिव भक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने के पश्चात भगवान को त्रिशूल अर्पित कर बोल बम के लगाए गए जिससे शिव धाम भोपालीगुंजायमान हो उठा शिव भक्त सेवा समिति के तत्वाधान में विभिन्न जगह भंडारे का आयोजन आयोजित किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया किसी ने की किसी ने हलवा पूरी किसी ने सब्जी पूरी तो किसी ने खिचड़ी का भंडारा वितरित किया गौरतलब है कि सावन मास में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी शिव महापुराण यज्ञ का आयोजन आयोजित किया जा रहा है

यह आयोजन शिव भक्त सेवा समिति जांगड़ा सीता कामत द्वारा आयोजित कराई जा रही है पिछले 51 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है शिव महापुराण में सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक संस्कृत पाठ प्रतिदिन दोपहर 1:00 से शाम 5:00 बजे तक प्रवचन होंगे इसके अलावा पार्थिव शिवलिंग पूजन सातों दिन सुबह 8:00 से 11:30 तक आयोजित किया जा रहा है शिव पुराण के वक्ता पंडित जितेंद्र व्यास जी ने आज कथा का महत्व बताया कि श्री भगवत समिति द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी रूप से शिवलिंग का पूजन एवं शिव पुराण का संगीतमय आयोजन हो रहा है

जिसमें बताया कि सत्य ही शिव है शिव निराकार रूप में थे परंतु देवताओं के आग्रह पर लिंग रूप धारण किया था था शिवलिंग की महिमा बताते हुए उन्होंने कहा कि सतयुग में रत्नों का तथा त्रेता युग में सोने का और द्वापर युग में पारे का तथा कलयुग में मिट्टी के पास पार्थेश्वर शिवलिंग बनाकर पूजन अभिषेक आराधना करने का विधान है तथा शिव महापुराण में बेलपत्र की महिमा भी आज बताई गई श्रावण मास में शिवलिंग पर एक बेलपत्र चढ़ाने से हजार गाय दान करने का फल मिलता है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.