गाँव मे पानी के लिए मचा हाहाकार आक्रोशित ग्रामीणों ने जताई नाराजगी,

प्रमोद सूर्यवंशी

 

आमला ब्लॉक के ससाबड़ गाँव मे पानी के लिए मचा हाहाकार एक तरफ आसमान से धूप के रूप में सूर्यदेव आग की बारिश कर रहे हैं तो दूसरी तरफ गले को तर करने के लिए करीब 316 घरों में पानी नसीब नहीं हो रहा है. सूत्रों की माने तो पीएचई द्वारा जो अभी बोर किए गए हैं, आज तक मोटर पाइप नहीं डाले हैं, ऐसी व्यवस्था पर

आक्रोश भी लाजिमी है. ग्रामीणों द्वारा बताया गया , ससाबड़ में नल कनेक्शन तो लगाए, लेकिन बोर को पाइपलाइन से नहीं जोड़ा 20 वार्डो वाली ससाबड़ पंचायत में पीएचई 1 करोड़ से पेयजल टंकी व पाइप लाइन का काम करवा रही है, 13 वार्ड ससाबड़ गांव में है ,7 बल्लाचाल ,मोरनढाना में आते हैं, किसी वार्ड में 7 तो किसी वार्ड में

5 दिन के अंतराल नल जल योजना से पानी आ रहा है, ग्राम के पवन अतुलकर ,दिलीप , यसवंत ,इंदौर सिंह , मलखान सिंह, ने बताया पीएचई ने घरों में कनेक्शन लगाए हैं लेकिन पेयजल के लिए किए बोर को पाईप लाइन से कनेक्शन नहीं किया , पंचायत की पुरानी पाईप लाईन से नांदपुर ग्राम की ओर बने निर्मल नीर कुऐ, से

पानी आ रहा है लेकिन पुरानी पाईप लाईन लीकेज होने से आधा पानी बह जाता है, गांव के लोग दूर-दराज खेतों से पानी ला रहे हैं, हेंडपम्प का जलस्तर भी गिर गया है वही ग्राम की बस स्टैंड के

सामने के मोहल्ले में नल, जल जीवन मिशन के अंतर्गत कनेक्शन तो दिए है पर पाइपलाइन को ना तो किसी बोर से जोडा न मेंनलाईन से जिसके कारण मोहल्ले के लोग पेयजल संकट से परेशान हैं

इनका कहना है , पाइप आने के हैं जैसे पाईप आते हैं वैसे बोर के कनेक्शन भी जोड़ दिए जाएंगे
पी एच ई, एस डी ओ रवि वर्मा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.