दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए तीन विकासखंडों में 21 से 23 जनवरी तक परीक्षण शिविर
दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण, कैलिपर कृत्रिम अंग एवं मोट्राइज्ड ट्रायसिकल उपलब्ध कराने के लिए परीक्षण शिविरों का आयोजन 21 जनवरी से
——————————————–
भारत सरकार की एडिप योजनांतर्गत जिले में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण/कैलिपर कृत्रिम अंग एवं मोट्राइज्ड ट्रायसिकल उपलब्ध कराने के लिए तीन विकासखंडों में 21 से 23 जनवरी तक परीक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जनपद पंचायत मुलताई में 21 जनवरी को परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें जनपद पंचायत प्रभातपट्टन, नगर पालिका मुलताई, जनपद पंचायत आमला एवं नगर पालिका आमला के दिव्यांगजन अपना परीक्षण करा सकेंगे।
इसी तरह जनपद पंचायत भैंसदेही में 22 जनवरी को परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें नगर पंचायत भैंसदेही, जनपद पंचायत भीमपुर, जनपद पंचायत आठनेर एवं नगर पंचायत आठनेर के दिव्यांगजन अपना परीक्षण करा सकेंगे।
जनपद पंचायत बैतूल अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल गंज में 23 जनवरी को परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें नगर पालिका बैतूल, नगर पालिका बैतूलबाजार, जनपद पंचायत चिचोली, नगर पालिका चिचोली, नगर पालिका सारनी, जनपद पंचायत शाहपुर, नगर पंचायत शाहपुर, जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी एवं नगर पंचायत घोड़ाडोंगरी के दिव्यांगजन अपना परीक्षण करा सकेंगे।
परीक्षण शिविर में दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी, पासपोर्ट साइज एक फोटो, आय प्रमाण पत्र/बीपीएल कार्ड अनिवार्य रूप से लेकर आना होगा।