6 वर्ष से कृषि भूमि पर चला आ रहा अवैध कब्जा हटाया गया

प्रमोद सूर्यवंशी

 

आमला ब्लाक के ग्राम .अंधारिया के राधेलाल वलद निर्मल पटेल ग्राम अंधारिया की कृषि भूमि सरङई स्थित खसरा नंबर के 199/1 , 207/1 215/1 रकबा क्रमशः 2.750 हेक्टेयर 0.486 हेक्टेयर 0.144 हेक्टेयर अपने खाते की भूमि के सीमांकन दिनांक 20/5/2017 के आधार पर संहिता की धारा 250 के तहत अवैध कब्जा धारक सुंदरलाल वलद निर्मल के पुत्र पप्पू उर्फ उपेंद्र रामकिशोर, पोता महेंद्र द्वारा अवैध कब्जा कर फसल से गैर कानूनी ढंग से मुनाफा कमा रहे थे

तहसील न्यायालय आमला के आदेश क्रमांक 51 दिनांक 21/ 1/20 द्वारा दल गठित कर दिनांक 30/1/2020 को पुनर्स्थापना की कार्यवाही करने बाबत आदेश जारी किया गया था परंतु अवैध कब्जे धारियो द्वारा कब्जा नहीं दिया गया,
इसी प्रकार दूसरी बार न्यायालय के आदेश क्रमांक 2022 दिनांक 19/12/2022 से दल में पुलिस बल की गठित कर दिनांक 26/12/ 2022 को कब्जा दिलाया जाने की कार्यवाही हेतु आदेश पारित किया गया आदेश के परिपालन में

दल के सभी सदस्य मौके पर पहुंचे परंतु उनके द्वारा कब्जा नहीं दिया, तीसरी बार तहसील आमला न्यायालय द्वारा आदेश क्रमांक 421 दिनांक 28/4/2023 से राजस्व एवं पुलिस बल का दल गठित कर आदेश पारित किया गया

मौके पर दल पहुंचकर दिनांक 10/ 5/2023 को अवैध कब्जा हटाकर कृषि भूमि पर हल चलवा कर पुनर्स्थापित किया गया
उक्त कार्रवाई के दौरान ग्राम के ग्राम पटेल पंच एवं गणमान्य वरिष्ठ नागरिक पूरे समय उपस्थित रहे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.