कोई रुपये लेता है तो जानकारी इन मोबाईल नम्बर पर दे – किसी भी कियोस्क अथवा सीएससी सेंटर पर समग्र से EKYC कराये जाने हेतु किसी प्रकार का कोई भी भुगतान नहीं करना है , यह पूर्णतः निःशुल्क है : सीएमओ

गोवर्धन गुप्ता

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनान्तर्गत पात्र बहनों का समग्र पोर्टल में EKYC एवं बैंक के माध्यम से बैंक खाता DBT लिंक कराये जाने हेतु – – मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भोपाल का पत्र के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनान्तर्गत पात्र बहनों का समग्र पोर्टल में EKYC आधार ओटीपी / बायोमैट्रिक्स सत्यापन किया जाना है।

साथ ही बैंकों से समन्वयक करते हुए बैंक के द्वारा बैंक खातों का Aadhar Based DBT लिंक कराया जाना है । लाड़ली बहना योजनान्तर्गत समस्त पात्र बहने , योजना हेतु शासन द्वारा निर्धारित आवेदन आवश्यकता होने पर किसी शासकीय कर्मचारी ( ग्राम पंचायत / आंगनवाड़ी केन्द्र ) से ही प्राप्त करें । किसी अन्य व्यक्ति अशासकीय व्यक्ति को पैसे देकर फॉर्म न लें , यदि कोई ऐसा करता है तो उक्त की जानकारी नीचे दिये मोबाईल नंबर पर तत्काल सम्पर्क करें ।

ग्राम पंचायत के द्वारा ग्रामवार शिविरों का आयोजन कर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना हेतु समग्र पोर्टल पर निःशुल्क EKYC की सुविधा ग्राम पंचायत / कियोस्क / CSC सेंटर के द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है । समस्त लाड़ली बहना स्वयं का आधार कार्ड , समग्री आईडी एवं आधार से लिंक मोबाईल सहित नजदीकी शिविर में उपस्थित होकर अपना समग्री EKYC करावें तथा बैंक से समन्वय करते हुए अपने बैंक खाता DBT लिंक करायें , जिससे लाड़ली बहना योजना का लाभ संभव हो सके ।

किसी भी कियोस्क अथवा सीएससी सेंटर पर समग्र से EKYC कराये जाने हेतु किसी प्रकार का कोई भी भुगतान नहीं किया जाना है , यह पूर्णतः निःशुल्क है । किसी भी कियोस्क / सीएससी सेंटर द्वारा किसी भी प्रकार का कोई शुल्क लिया जाता है तो जनपद कार्यालय शाहपुर के खण्ड पंचायत अधिकारी श्री के . एस . धुर्वे मो.नं. 9826422992 एवं ब्लॉक समन्वयक श्री मनोज कुमार चौधरी मो . नं . 9009545941 पर तत्काल सम्पर्क कर सूचित करें । . मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहपुर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.