Betul news today: नगर परिषद के उपयंत्री को कमिश्नर ने किया निलंबित

Betul news today: The commissioner suspended the deputy engineer of the city council

Betul news today:कमिश्नर नर्मदापुरम श्री श्रीमन् शुक्ला ने नगर परिषद बैतूलबाजार के उपयंत्री श्री सुभाषचंद्र शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। जारी आदेश अनुसार उपयंत्री श्री शर्मा द्वारा नगर के विकास कार्यों में रुचि नहीं लेना,

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास पूर्णता का प्रतिशत अत्यंत खराब होना और जल प्रदाय योजना में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण श्री शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री शर्मा का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय बैतूल नियत किया गया है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.