Betul news : पूर्व विधायक ने की अवैध कोयला उत्खनन पर रोक लगाने की मांग

Betul news :

घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक श्रीमती गीता रामजीलाल वीकेंड है प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार को आवेदन देकर घोड़ाडोंगरी शाहपुर क्षेत्र में हो रहे अवैध कोयला उत्खनन पर रोक लगाने की मांग की है ।

Betul : कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने जिले के शाहपुर एवं घोड़ाडोंगरी क्षेत्र से रेत एवं कोयला के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के संबंध में मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लिया

दिए गए ज्ञापन में बताया कि घोड़ाडोंगरी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम डुल्हारा एवं टेमरु में कोयला उत्खनन पर रोक लगाने बावत | महोदयजी , विषयांर्गत है कि मेरे पूर्व के विधानसभा क्षेत्र घोड़ाडोंगरी के अंतर्गत ग्राम डुल्हारा एवं टेमरु में कोयला की अवैध खदान बनाकर बड़ी तेजी से अवैध उत्खनन किया जा रहा है | इस अवैध उत्खनन में संलिप्त लोग आपराधिक प्रवत्ति के है जिससे क्षेत्र में भय का वातावरण निर्मित है ।

Loan : इस योजना में मिलेगा 50 हजार रुपए से 50 लाख तक लोन,ऑनलाइन करे आवेदन

इस अवैध कोयले की खदानों को भूमिगत बनाया गया है एवं प्रतिदिन रात्री में भोले भाले आदिवासी मजदूर खदान के अंदर जाकर कोयला निकालते है जिससे भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता | – अतः आप से अनुरोध है की इस अवैध कोयला उत्खनन को बंद करवाकर जान माल के नुकसान के साथ – साथ शासन को हो रहे करोड़ों के राजस्व • नुकसान को भी बंद करवाने का भी कष्ट करें |

हम तो डूबे तुम्हें भी ले डूबेंगे की तर्ज पर एक मकान की छत दूसरे पर गिरी : देखे वीडियो

Get real time updates directly on you device, subscribe now.