तीन चरणों में पूरी होगी प्रवेश प्रक्रिया , प्रथम चरण के प्रवेश हेतु यूजी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

गोवर्धन गुप्ता

**कालेज की यूजी एवं पीजी कक्षाओं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 25 मई से प्रारंभ**

**तीन चरणों में पूरी होगी प्रवेश प्रक्रिया , प्रथम चरण के प्रवेश हेतु यूजी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 12 और पीजी के 13 जून तक होंगे|*

**छात्रों कों सत्यापन हेतु कालेज जाने की आवश्यकता नहीं*

उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा जारी की गयी ई-प्रवेश समय सारणी अनुसार प्रदेश के समस्त सरकारी और प्राइवेट कालेजों में वर्ष 2023-24 की प्रवेश प्रक्रिया 25 मई से प्रारम्भ हो चुकी है, यह प्रक्रिया 25 मई से प्रारंभ होकर तीन चरणों में 09 अगस्त तक संपन्न होगी, प्रथम चरण में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश हेतु प्रवेशार्थी 25 मई से 12 जून तक तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं हेतु

26 मई से 13 जून तक ऑनलाइन पंजीयन कर सकेंगे | पंजीकृत छात्रों के फॉर्म के सत्यापन का कार्य 26 मई से लेकर 16 जून तक किया जायेगा, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एम्. डी. बाघमारे ने बताया की सत्यापन हेतु पंजीकृत विद्यार्थियों को कालेजों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी यह कार्य पूर्णतः ऑनलाइन होगा इस कार्य को सम्पादित करने हेतु महाविद्यालय में समितियों का गठन किया जा चूका है, असत्यापित एवं

त्रुटीपूर्ण पंजीयन फॉर्म वाले छात्र अपने नजदीकी किसी भी सरकारी कॉलेज में जाकर त्रुटि सुधार करवा कर पुनः विकल्पों का चयन कर सकते हैं। प्रवेशार्थी प्रवेश के समय वरीयता के अनुसार 1 से लेकर 13 महाविद्यालयों का चयन कर सकते हैं, 19 जून को प्रथम चरण में सीट आवंटन पत्र जारी कर कट ऑफ की जानकारी पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी इसके बाद छात्रों को 19 जून से लेकर 26 जून तक प्रवेश शुल्क भरकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करना होगा, यदि किसी छात्र को प्रथम चरण में

अपने चुने गए विकल्प के आधार पर कालेज आबंटित नहीं होता है तो वे 25 जून को अपग्रेडेशन का विकल्प चुन सकते हैं स्थान रिक्त होने की दशा में अपग्रेटेड कॉलेज आबंटित किया जाएगा। महाविद्यालय के प्रवेश प्रभारी डॉ. सचिन कुमार नागले ने बताया की इस सत्र में प्रवेशार्थी महाविद्यालय में प्रवेश हेतु बी. ए. में 430, बी. एस. सी. (CBZ) में 190, बी. एस. सी. (PCM) में 20, बी. कॉम. में 60 तथा एम. ए. इन सोशल वर्क में 60 सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं, प्रवेश प्रभारी ने यह भी

बताया की प्रवेशार्थियों हेतु प्रवेश प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए महाविद्यालय में 10 सदस्यों की हेल्प डेस्क बनाई गयी है जो प्रवेशार्थियों को प्रवेश सम्बंधित हर समस्यों को हल करके उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करेगी, साथ ही उन्होंने शहर के हर गणमान्य नागरिकों से निवेदन किया है की वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने व अपने बच्चों को शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में प्रवेश लेने हेतु प्रेरित करें, प्रथम चरण के प्रवेश के पश्चात

प्रथम, द्वतीय तथा तृतीय सी. एल. सी. चरण के प्रवेश प्रारंभ होगे जो क्रमश: 19 जून से लेकर 14 जुलाई, 7 जुलाई से लेकर 28 जुलाई तथा, 20 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक चलेंगे|

**क्या है खास, इस सत्र की प्रवेश प्रक्रिया पूर्णतः पेपर लेस होगी इसका मतलब प्रवेशार्थियों को प्रवेश के समय महाविद्यालयों में किसी भी प्रकार के दस्तावेजों को जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी, साथ ही यू. जी. सी. की मार्गदर्शिका के अनुसार प्रवेशार्थी भौतिक रूप से एक से अधिक पाठ्यक्रमो में प्रवेश ले सकता है इसके लिए दोनों पाठ्क्रमो का समय अलग अलग होना चाहिए*

कांग्रेसीयो ने 390 महिलाओं के भरे फार्म,मिलेंगे 1500 रुपये महीना,500 रू में मिलेगा गैस सिलेंडर : विधायक ब्रम्हा भलावी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.