विद्युत नगरी सारनी को और भी मिलेगी बड़ी सौगात – डॉ योगेश पंडाग्रे सोलर पैनल सीमेंट फैक्ट्री के अलावा एक इकाई की और मिलेगी सौगत

 

सारनी। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के माध्यम से ताप विद्युत गृह सारनी में 660 मेगावाट की इकाई लगाने का भूमि पूजन का कार्य 24 अगस्त को संपन्न हो गया है। इसके अलावा ताप विद्युत गृह सारनी और नगर पालिका क्षेत्र को और भी सौगात ही मिलेगी यह बात आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने हमारे प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए उन्हें बताया कि क्षेत्र में 1240 करोड रुपए की लागत से सोलर प्लांट 265 मेगावाट का एवं एक सीमेंट की फैक्ट्री के अलावा ताप विद्युत गृह सारनी में 660 मेगावाट की और एक इकाई

की स्थापना जल्द होगी। उन्होंने बताया प्रदेश के ऊर्जा सचिव संजय दुबे शुक्रवार को सारनी के अपार रेस्ट हाउस पधारे थे और उनके माध्यम से चर्चा की गई है और यह चर्चा सकारात्मक है। इससे संपूर्ण क्षेत्र को लाभ मिलेगा।आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि रजीत सिंह ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि 660 मेगावाट की एक इकाई 4553 करोड़ की लागत से स्थापित होगी इसके अलावा 1240 करोड रुपए की लागत से 265 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाने का आश्वासन भी ऊर्जा सचिव संजय दुबे के

माध्यम से दिया गया है। श्री सिंह ने बताया कि 660 मेगावाट की इकाई जिसका भूमि पूजन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के माध्यम से बगडोना के हवाई पट्टी में किया गया है इसका टेंडर भी एक सप्ताह के भीतर अपलोड हो जाएगा साथ ही इस इकाई के निर्माण को पूरे होने में लगभग लगभग 6 वर्ष का समय लगेगा और वर्ष 2028 तक यह इकाई पूर्ण रूप से बिजली का उत्पादन करना शुरू कर देगी जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे मध्यप्रदेश शासन

के ऊर्जा सचिव संजय दुबे का इस अवसर पर आमला विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे के नेतृत्व में पुष्पगुस्त देकर उनका स्वागत किया गया इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे,उपाध्यक्ष जगदीश पवार के अलावा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलेश सिंह, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम,वरिष्ठ नेता जगन्नाथ डेहरिया, रजीत सिंह,सुधा चंद्रा सहित अन्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.