सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता का किया सम्मान। सारनी/चचाई— सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों की उत्कृष्ट सेवाओं के कारण आज मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड बिजली उत्पादन के क्षेत्र में अनेक कीर्तिमान स्थापित कर रही है। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के मुख्य अभियंता एम एल पटेल का सेवानिवृत्त होने पर स्व सुरक्षा निधी समिती के सचिव अम्बादास सूने द्वारा पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । इस के पूर्व मंचासीन अतिथियों और सेवानिवृत्त हुए काली किशोर मिश्रा, मंडल जी,कुंज बिहारी साहू, के के शुक्ला का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।
विभिन्न विभाग की ओर से शाल श्रीफल और मिष्ठान से भेंट किया गया। स्व सुरक्षा निधी समिती के सचिव अम्बादास सूने ने बताया कि समिती की स्थापना में संस्थापक सचिव वासुदेव गुरव सेवानिवृत्त वरिष्ठ लेखाधिकारी जबलपुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। समिती 1975 से कार्मिकों के हित में कार्य कर रही है। कंपनी प्रबंधन एवं प्रशासन के सहयोग से समिती मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के ताप विद्युत गृह एवं जल विद्युत गृह के साथ ही जबलपुर मुख्यालय में पारदर्शिता से कार्य करने के कारण 50
वर्ष पूर्ण रही है।नियमित सदस्य के आकस्मिक निधन पर आश्रित परिवार को रूपए 75 हजार का आर्थिक सहयोग तत्काल प्रदान किया जाता है। आई सी यू में एडमिट होने पर साठ हजार रुपए का आर्थिक सहयोग उपचार के लिए बिना ब्याज के दिया जाता है। जो 12 किश्त में वेतन से कटौती कर समायोजित किया जाता है।इस अवसर पर सेवानिवृत्त हुए मुख्य अभियंता एम एल पटेल ने अपने 42 वर्षों के कार्य काल के अनछुए संस्मरण को साझा किया। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में नव नियुक्त मुख्य अभियंता तनवीर अहमद ने विचार प्रकट करते किए। इस अवसर पर विजय देब अतिरिक्त मुख्य अभियंता, राजीव गुप्ता,एस पी निषाद,मनोज कुमार हयारण, यू एस मालवीय,राजीव शर्मा, एच आर नरवरिया सभी अधीक्षण अभियंता, आर के पाहुरकर मुख्य रसायनज्ञ, व्ही के कनोजिया सुरक्षा अधिकारी, दिनेश पटेल कार्मिक अधिकारी,सुनील सरियाम,हिरेमणी तिवारी सहित अनेक परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के मुख्य अभियंता श्री एम एल पटेल का स्वागत कर स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए , अंबादास सूने सचिव स्व सुरक्षा निधी समिती सारनी ।