ऐनस हत्याकाण्ड के फरार दो आरोपी गिरफ्तार

प्रमोद सूर्यवंशी

 ऐनस हत्याकाण्ड के फरार दो आरोपी गिरफ्तार, आमला पुलिस की कार्यवाही “
घटना दिनाँक 06/07/2023 को ग्राम कोटवार ऐनस श्री दिनेश चौकीकर ने रिपोर्ट पर ग्राम ऐनस मे हुए अरविन्द डिगरसे की अंधे कत्ल के संबंध में पुलिस थाना आमला मे अज्ञात आरोपीगण के विरूद्ध अप.क्र. 475/2023 धारा 302,201 भादवि के तहत कायम किया गया था । जो दिनाँक 07.07.2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री सिद्धार्थ चौधरी निर्देशन व श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री नीरज सोनी के मार्गदर्शन में श्रीमान एसडीओपी महोदय मुलताई सुश्री नम्रता सोधिया के नेतृत्व में तीन आरोपीगण क्रमशः युवराज कोड़ले, शिवचरण कोड़ले और

राहुल कोड़ले को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था । पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपीगण भोजू कोड़ले और निक्की कोड़ले की संभावित सभी स्थानों पर लगातार तलाश पतासाजी की जा रही थी । जो आज जरिये मुखबिर सूचना मिली कि आज दोपहर मे दोनों अपने घर पर आये थे और कहीं दूर भागने की फिराक मे मुलताई की ओर निकले हैं । सबब तत्काल पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दबिश देकर ग्राम पाठाखेड़ा के पास से मुलताई की ओर जाते हुए आरोपीगण भोजू कोड़ले पिता बिरजलाल कोड़ले उम्र 26 वर्ष नि. ग्राम ऐनस एवं निक्की उर्फ राहुल पिता टीकाराम कोड़ले उम्र 20 साल नि. ग्राम ऐनस को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपीगण को दिनाँक 10/07/2023 को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा ।
उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही मे निरीक्षक सन्तोष पन्द्रे थाना

प्रभारी आमला, उनि. आबिद अंसारी (प्रभारी एफएसएल), प्रआर. सुभाष माकोड़े (फोटो), सउनि. एम.एल. गुप्ता , सउनि. गंभीरसिंह, सउनि. रामेश्वर सिंह , प्रआर. निलेश सोनी, आर. नितेश लोखण्डे , आर. नागेन्द्र सिंह , महिला आरक्षक इमला, आर. राकेश करपे की भूमिका रही है ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.