सेवाप्रदाताओं की हड़ताल से दस्तावेजों का नहीं हुआ पंजीयन आगामी 6 दिन भी रहेगा रजिस्ट्री एवं स्टांप का कार्य बंद
सेवाप्रदाताओं की हड़ताल से दस्तावेजों का नहीं हुआ पंजीयन
आगामी 6 दिन भी रहेगा रजिस्ट्री एवं स्टांप का कार्य बंद
बैतूल। ई रजिस्ट्री प्रणाली के सर्वर से संबंधित समस्याओं के अनेकों बिंदुओं पर चर्चा के बाद भी सर्वर में कोई सुधार नहीं होने से सेवा प्रदाताओं ने मंगलवार 20 जून से कलमबंद हड़ताल प्रारंभ कर दी। जिसमें बैतूल, मुलताई, आमला, भैसदेही, आठनेर, घोड़ाडोंगरी, चिचोली के सभी सेवाप्रदाता सम्मिलित
हुए। सभी की सहमति से कार्य बंद रहने से बैतूल जिले में रजिस्ट्री एवं स्टांप का कार्य लगभग पूरी तरह बंद रहा। आम जनता ने भी इस हड़ताल का समर्थन किया है। जिले के सभी सेवाप्रदाता संघों ने इस हड़ताल को सफल बनाने के लिये आम जनता के सहयोग के लिये धन्यवाद दिया है। सेवा प्रदाता संघ के
अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा एवं रितेश शुक्ला ने जब तक सर्वर से संबंधित समस्याओं का निराकरण नहीं हो जाता तब तक इसी तरह सहयोग की अपेक्षा की है। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन का उक्त धरना प्रदर्शन पूर्णत: शांतिपूर्वक एवं सफल रहा है।