जिला सेवा प्रदाता संघ बैतूल की अध्यक्षता में सेवा प्रदाता संघ मुलताई , सेवाप्रदाता संघ भैसदेही के समस्त सेवाप्रदातागण उपस्थित हुये तथा जिला सेवा प्रदाता संघ बैतूल के कार्यालय में मीटिंग संपन्न हुई जिसमें सर्वर लूपिंग , स्टांप एवं पंजीयन शुल्क रिफण्ड , जिला मुख्यालय पर बैतूल में पक्षकारों के लिये शौचालय की व्यवस्था नहीं होना प्रमुख समस्या के रूप में सामनें आई हैं इन समस्याओं में प्रमुखता से पिछले छह माह में सर्वर
लूपिंग होने के कारण काम नहीं होना और सभी सेवाप्रदातागणों की रोजी रोटी एवं दिनचर्या प्रभावित होना एवं पक्षकारों को बार – आने और परेशान होने की समस्या रही । उक्त समस्या के त्वरित निराकरण हेतु सर्वसम्मति से पूर्व में संगठन द्वारा एक शिकायत पत्र दिनांक 24/05/2023 को माननीय जिला पंजीयक महोदय बैतूल के समक्ष प्रस्तुत किया गया था जिसमें लगभग सारी समस्यायें बताई जा चुकी है किंतु कोई निराकरण नहीं होने से कार्यालय सेवाप्रदातासंघ की आज दिनांक
11/06/2023 की मीटिंग में सर्वसम्मति से यह सुनिश्चित किया गया है कि दिनांक 15/06/2023 से कार्यालय उप पंजीयक जिला मुख्यालय बैतूल , कार्यालय उप पंजीयक मुलताई एवं कार्यालय उप पंजीयक भैसदेही के सभी सेवाप्रदातागण कलमबंद हड़ताल हेतु मजबूर है तथा शांतिपूर्वक हड़ताल प्रारंभ करना चाहते हैं । इस हेतु माननीय विधायक महोदय , माननीय सांसद महोदय , जिला कलेक्टर महोदय , बैतूल , माननीय अनुविभागीय अधिकारी बैतूल एवं माननीय जिला पंजीयक
महोदय बैतूल को ज्ञापन सौंपना सुनिश्चित किया गया है । आम जनता से संगठन का निवेदन है कि आप सभी सर्वर लूपिंग की समस्या को देखते हुये कलमबंद हड़ताल की अवधि में समस्त सेवाप्रदाताओं को अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने की कृपा करें ताकि शासन उक्त समस्याओं का त्वरित निराकरण करें ।
रात के अंधेरे में चल रहा पीले सोने का कारोबार