राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम जीता स्वर्ण पदक
मृदुल सक्सेना बने बैडमिंटन राष्ट्रीय खिलाड़ी
आमला।यूथ एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में जम्मू यूनिवर्सिटी में आयोजित तीन दिवसीय छटवी राष्ट्रीय चेम्पियन शिप में आमला के केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 12 वी में अध्ययनरत मृदुल सक्सेना वर्मा ने अंडर 17 में बैडमिंटन प्रतियोगिता में जीत हासिल कर गोल्ड मेडल जीता है ।गौरतलब होगा की 19 मई से 21 मई तक जम्मू यूनिवर्सिटी में आयोजित
नेशनल स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन में 26 राज्यो के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे क्रिकेट,व्हालीबाल,बैडमिंटन सहित लगभग 25 तरह के खेल प्रतियोगिता थी जिसमे मध्यप्रदेश से प्रतिभागी बने बैडमिंटन अंडर 17 के मृदुल सक्सेना वर्मा ने सिंगल तमिलनाडु के साथ प्रतियोगिता में जीत हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया ।दिनांक
23 मई को जम्मू से आमला वापसी पर रेलवे स्टेशन पर मृदुल का स्टेशन प्रबंधक वी के पाल सहित गणमान्य नागरिकों सहित अंतराष्ट्रीय बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद संघठन के कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प गुच्छ भेट कर फूल माला पहनाकर सम्मानित कर बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत किया वही दिल्ली से नागपुर दक्षिण
एक्सप्रेस ट्रेन से जा रहे राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज सिंह द्वारा मृदुल सक्सेना को आशीर्वाद देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस उपलब्धि पर मृदुल ने बताया उनकी माँ श्रुति सक्सेना रेलवे में ट्रेन मैनेजर के पद पर कार्यरत है और नोकरी के साथ सामाजिक जनहित के कार्यो के लिए तत्तपर रहती है और उन्होंने ही पढ़ाई के साथ स्पोर्टस के लिए मार्गदर्शित किया साथ ही
कोच रोशन पटवारी द्वारा अच्छा प्रशिक्षण दिया गया जिसके चलते उन्होंने बैडमिंटन में नैशनल अंडर 17 में गोल्ड मेडल का खिताब जीता ।अंतराष्ट्रीय बजरंग दल संघठन के संजू यादव ने बताया मृदुल सक्सेना वर्मा द्वारा नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल का खिताब जीतकर छेत्र का नाम रोशन किया है इस उपलब्धि पर सन्गठन द्वारा
उन्हें सम्मानित कर शुभकामनाएं दी गई है ।वही कक्षा 9 वी के छात्र दक्ष परते ने क्रिकेट में अपने बेहतर प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीता जिस पर केपिटल पब्लिक इंग्लिश स्कूल के संचालक बलबंत देशमुख,प्राचार्य राजेश चौकीकर ने बधाई दी।