पांच दिवसीय सत्य नारायण कथा। GGSS गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति के तत्वधान में

गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति करेगी जन जागरण चले ग्राम की ओर, चले गाय की ओर, चले प्रकृति की ओर का देगी संदेश

ग्राम पुसली मे 17 मई दिन बुधवार से 21 मई दिन रविवार तक होगी पांच दिवसीय सत्य नारायण कथा। GGSS गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति के तत्वधान में 5 दिवसीय सत्यनारायण कथा साथ ही योग ध्यान साधना ग्राम स्वच्छता संकीर्तन, गोपालन संवर्धन गौ माता को राष्ट्रीय प्राणी घोषित किया जाए इस हेतु जन जागरण करेगे,

इस पाच दिवसीय सत्यनारायण कथा में होने वाले विभिन्न आयोजनों में योग प्राणयाम, ध्यान हेतु GGSS की प्रात संयोजिका। बहन उपासना वागद्रे पूरे समय उपस्थित रहेगी ,साथ ही GGSS के प्रात संयोजक परमेंद्र साहू भोपाल भी ग्राम जागरण मे अपना समय देगे,

ग्राम के सक्रिय समाजिक कार्यकर्ता मंसू चौरे लखन डडोरे दशरथ डडोरे ऋषि डडोरे , अंकू सोलंकी एवं समस्त ग्राम वासियों का इस आयोजन मे सहयोग प्राप्त हो रहा है ,गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति प्रत्येक ग्राम मे जनजागरण कर चले ग्राम की ओर, चले गाय की ओर, चले प्राकृति की ओर का देगी संदेश ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.