महिला सशक्तिकरण से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे

 

आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने नेतृत्व में ग्राम टिकबार्री , बोरदेही, दीपामंडाई, भयावाडी पहुंची विकास यात्रा*

विकास यात्रा के 11वे दिन में प्रवेश के साथ आमला विकासखंड के एक तिहाई ग्रामों से होते हुए विधानसभा के प्रमुख ग्रामीण व्यासायिक केंद्र बोरदेही, पहुंची। विकास यात्रा के 11वे दिन की यात्रा का शुभारंभ ग्राम टिकबार्री से विधिवत ग्राम देवता के पूजन के साथ हुआ, आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने ग्रामीणों की माग पर ग्राम देवता बड़ादेव के पास सांस्कृतिक मंच एवं बजरंग मंदिर के पास मंच हेतु विधायक निधि से ₹2.00 लाख देने की घोषणा की। इस दौरान अपने संबोधन में क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा कि पिछले 10 दिनों में जैसे-जैसे विकास यात्रा गांव दर गांव आगे बड़ रही है यात्रा के प्रति आपके उत्साह और समर्थन से हम अभिभूत है और आपका स्नेह एवं आशीर्वाद हमे दुगनी ऊर्जा से सतत कार्य करने की प्रेरणा और शक्ति प्रदान करता है माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकार के नेतृत्व में सरकार के द्वारा कन्याओं लाडली लक्ष्मी योजना के साथ-साथ हमारी मातृशक्ति और बहनों के जीवन को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लाडली बहना योजना प्रारंभ की है यह योजना मध्यप्रदेश की माता बहनों के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन लाएगी , हमारी माता बहनों को आत्मनिर्भर स्वलंबी एवम सशक्त बनाएगी। सशक्त महिलाए समृद्धि समाज की प्रतीक है एवम समृद्धि समाज से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है।

*विकास यात्रा के दौरान विभिन्न भूमि पूजन एवं लोकार्पण संपन्न*
विकास यात्रा के दौरान राष्ट्रीय जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम दीपामंडाई एवम भयावाडी में क्रमशः 54.21लाख एवम 36.91लाख लगता की नलजल योजना का भूमिपूजन एवम ग्राम खंडेपीपरिया में 65.21लाख लगता वाली नल जल योजना का लोकार्पण किया गया

इस दौरान ग्रामीण मंडल अध्यक्ष यशवंत यादव नंद किशोर सूर्यवंशी मनीष खंडाग्रे सतीश साहु शैलेंद्र राठौर शिवपाल उबनारे समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण एवम अधिकारी गण उपस्थित रहे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.