अशासकीय शाला संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

*विभिन्न मांगो को लेकर अशासकीय शाला संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन* अशासकीय शाला संगठन के संचालकों ने
मध्यप्रदेश अशासकीय स्कूल संगठन के आह्वान पर आज आमला में अशासकीय स्कूल संगठन द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार महोदय आमला एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया।
गौरतलब हैं कि ज्ञापन में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कक्षा पांचवी और आठवीं की बोर्ड पैटर्न पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है अशासकीय स्कूल संघ के अध्यक्ष विजय सोलंकी ने बताया की संचालक असमंजस में हैं की क्योंकि वर्तमान सत्र में पृथक पृथक प्रकाशन की पुस्तकें विभिन्न विद्यालयों में पढ़ाई जा रही है समरूपता के अभाव में बोर्ड पैटर्न पर आधारित परीक्षा पद्धति शिक्षकों के साथ साथ छात्र- छात्राओं के लिए असहज स्थिति निर्मित कर सकती है । इस शैक्षणिक सत्र में पूर्वत पद्धति को जारी रखने के साथ , सत्र 19-20 का जो पोर्टल बंद है उसे प्रारंभ किए जाने की मांग रखी ताकि शेष छात्रों का फिंगरप्रिंट नही हो पाए है पूर्ण हो सके । वही विगत 3 वर्षों से आरटीई के लंबित भुगतान को दीपावली के पूर्व प्रदान करने का निवेदन किया है।
ज्ञापन देने वालों में सृष्टि इंग्लिश स्कूल जमबाड़ा ,कैपिटल इंग्लिश स्कूल आमला, के सोनी प्ले स्कूल, प्रोग्रेस प्ले स्कूल आमला
सेंट थॉमस हायर सेकेंडरी स्कूल. एसके स्टार लाइट पब्लिक स्कूल. विजन पब्लिक स्कूल. विक्टोरियास स्कूल कनोजिया, विवेकानंद गुरुकुलम ससाबड स्कूल , सृष्टि पब्लिक स्कूल मोरखा, बचपन प्ले स्कूल, न्यूविजन स्कूल जबाड़ा पैराडाइज हायर सेकेंडरी स्कूल .नेशनल पब्लिक स्कूल मोरखा . इंडियन पब्लिक स्कूल , न्यू आइडियल स्कूल आमला , सूर्या पब्लिक स्कूल रेडरोज स्कूल , डीएनजी स्कूल जम्बाड़ा , अंबेडकर स्कूल क्राइश द किंग स्कूल , प्रयास स्कूल आमला, तापी कृपा पब्लिक स्कूल. दिव्य ज्ञान स्कूल. आराधना कन्वेंट स्कूल मदरलैंड स्कूल, लाइफ कैरियर स्कूल आमला, एक्सीलेंस चिल्ड्रन स्कूल , आदि समस्त अशासकीय संस्थाओं के संचालक उपस्थित रहें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.