उत्तरप्रदेश भोपाल और जबलपुर के कवि होंगे शामिल,एकता चौक में होगा विराट कवि सम्मेलन
घोड़ाडोंगरी – नवरात्रि के पावन पर्व पर जहां पिछले दो सालों में कोरोना संकटकाल के चलते यह आयोजन वृहद रूप से नहीं हो सके। तो इस बार दुर्गोत्सव समितियां उत्साह से तैयारियों में जुट गई हैं। कहीं भव्य मंदिर बनाए जाएंगे तो कहीं माता का अदभुत श्रृंगार होगा।
इस नवरात्र उत्सव में एकता दुर्गा उत्सव समिति घोड़ाडोंगरी में पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष माता की प्रतिमा नए अवतरण में दिखाई देंगी।
समिति के अध्यक्ष समीर पाठक मनोहर बर्डे, विकास सोनी, रामदास उबनारे, मनमोहन अग्रवाल, राजा अग्रवाल, संतोष सोनी, अखलेश पोटफोड़े ने बताया कि इस वर्ष नवरात्र के समय दिनांक 1/10/2022 को बैतूल म्यूजिकल ग्रुप की सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी जिसमें जिले के गायक कलाकार भीमराव धोटे, सुरेश जैन, भालचंद पांडेय, प्रवीण देशपांडे, प्रिया सोनारे, कृष्णा महलवंशी, संगीता राठौर, संतोष करोले अपनी प्रस्तुति देंगे।
2/10/2022 को समिति में विराट कवि सम्मेलन कराया जा रहा है जिसमें दूर दूर से आकर कवि अपनी प्रस्तुति देंगे जिसमें पंकज जैन अंगार ललितपुर यू पी ( ओज ), सुनीता पटेल, जबलपुर(श्रृंगार गीत), प्रमिला किरण, इटारसी (श्रृंगार गीत), नीरज निर्भीक, हर्रई (ओज), विनोद अंजान, छिंदवाड़ा (गीत ), दीपक साहू सरस मुलताई (हास्य), कुमार नितेश नैश भोपाल (गीत गज़ल), मनोज शुक्ल शाहपुर(गीत सबरस), राजकुमार कोरी राज़ बैतूल (गज़ल), और संतोष जैन घोड़ाडोंगरी से शामिल होंगे।