किसानों ने तहसीलदार और वन विभाग से लगाई मदद की गुहार,The farmers appealed to the Tehsildar and the Forest Department for help

जंगली सूअर कर रही मक्का की फसल तबाह 

रानीपुर। एक और क्षेत्र के किसान प्रकृति की मार का दंश झेल रहे हैं वहीं अब जंगली सूअर किसानों की मेहनत पर पानी फेरने को तुली हुई है रानीपुर क्षेत्र के ग्राम कतिया कोय लारी,छुरी, बिसलदेही, रानीपुर हीरा वाड़ी, कुही,चिखली आम डाना, क्षेत्र में लगी मक्का एवं गन्ने की फसल को बर्बाद करने को तुली हुई है ग्राम कतीया कोयला री के किसान उमेश मिश्रा सागर मिश्रा रानीपुर के गणेश चौरे एवं दशरथ वर्माआदि ने बताया कि उनके खेत में लगी लगभग 20 एकड़ ने मक्का की फसल जंगली सूअर ने तबाह कर दी है और वही उनकी 10 एकड़ में लगी गन्ना की फसल को भी पार रौंदकर जमीन से खोद डाली है, अब वह किसान अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैं अपने खेत में हुई गन्ना और मक्का की फसल की हुई नुकसानी की जानकारी रानीपुर वन परीक्षेत्र अधिकारी एवं घोड़ाडोंगरी तहसीलदार को देखकर उचित मुआवजा देने की मांग की है इधर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार मलैया ने बताया कि का एवं गन्ने की फसल की नुकसानी को लेकर तहसीलदार को पूर्व में ज्ञापन भी दे चुके हैं और हाल ही मै हुई नुकसानी के संबंध में भी उनसे संपर्क करता हूं जानकारी से अवगत कराता हू क्षेत्र में हुई किसानों को अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने का प्रयास करूंगा अशोक कुमार मलैया भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष जितने क्षेत्र में नुकसानी हुई है उसके आवेदन आए हुए हैं और आने वाले आवेदनों की भी उचित जांच कर कार्रवाई की जाएगी जो हो सकेगा वह किसानों को दिलाया जाएगा अशोक कुमार डेहरिया तहसीलदार घोड़ाडोंगरी बीड गार्डों के साथ स्वयं जाकर निरीक्षण करूंगा जो उचित हो सकेगा वह किसानों को दिलाया जाएगा वन परिक्षेत्र अधिकारीशरदेंदू नायक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.