चमत्कार नही विज्ञान है, समझना,समझाना आसान है विषय पर नाटिका की प्रस्तुति

चमत्कार नही विज्ञान है, समझना,समझाना आसान है विषय पर नाटिका की प्रस्तुति ।

(सांदीपनि विद्यालय घोड़ाडोंगरी में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन)

घोड़ाडोंगरी । सांदीपनि विद्यालय घोड़ाडोंगरी में शनिवार विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया प्राचार्य श्री विवेक तिवारी ने बताया कि प्रदर्शनी में कक्षा 9वी से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर मॉडल बनाएं गए ।मॉडल भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान ,ब्यूटी वैलनेस, गणित, अपेरल मेड एप्स एंड होम फर्निशिंग, अंग्रेजी ,हिंदी एवं संस्कृत विषय पर आधारित थे ।

विज्ञान प्रदर्शनी में विज्ञान प्रदर्शनी के साथ- साथ ही विज्ञान नाटिका का भी मंचन किया गया जिसमें जादू नहीं विज्ञान है, समझना -समझाना आसान है एवं अंधविश्वास नहीं विज्ञान है विषयों पर नाटिका की प्रस्तुत की गई ।विज्ञान प्रदर्शनी में भौतिक शास्त्र विषय के 12, रसायन शास्त्र के 9, जीव विज्ञान के 12 ,गणित विषय के 25, हिंदी के 17 ,अंग्रेजी के 16 ,सामाजिक विज्ञान के 11, अर्थशास्त्र के तीन भूगोल के तीन राजनीति शास्त्र के चार ,ब्यूटी वैलनेस के 14 ,अपेरल मेडएप्स एंड होम फर्निशिंग के 13 ,संस्कृत के 6 एवं कंप्यूटर विषय के तीन मॉडल विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए । विज्ञान प्रदर्शनी में शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी के प्रोफेसर डॉ. देवकरण मगरदे गणित, प्रोफेसर दामोदर झाडे रसायन विज्ञान ,डॉक्टर राजेश आर्य वनस्पति विज्ञान एवं डॉ भूपेंद्र पाटणकर भौतिक विज्ञान एवं डॉ अजय चौबे जंतु विज्ञान के प्रोफेसर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे

उपस्थित अतिथियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर निर्णय दिए गए एवं विज्ञान नाटिका के प्रस्तुतीकरण को देखा उपस्थित अतिथियों द्वारा आयोजन की प्रशंसा की । शाला परिवार एवं विद्यार्थी कैबिनेट द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में सांदीपनि विद्यालय के प्राचार्य श्री विवेक तिवारी एवं शिक्षक ,शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।