युवा ने अनोखे अंदाज में मनाया

Pramod Suryavanshi

युवा ने अनोखे अंदाज में मनाया जन्मदिवस जरुरतमंद को रक्तदान कर बना प्रेरणास्रोत, युवाओं के नाम दिया संदेश

आमला। जहाँ अधिकतर युवा अपने जन्मदिन को पार्टी, मौज-मस्ती और सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन के रूप में मनाते हैं, वहीं एक ऐसा युवा भी है जिसने अपने इस खास दिन को इंसानियत के नाम कर दिया।जिला युवा किराड़ संगठन उपाध्यक्ष, बैतूल मनोज गड़ेकर , उम्र 35 वर्ष निवासी गांव ससुंदरा ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान कर समाज के सामने एक मिसाल पेश की। यह उनका पहला रक्तदान नहीं था, लेकिन इसे उन्होंने “किसी को जिंदगी देने का दिन” कहा। युवा मनोज गड़ेकर ने भावुक होते हुए कहा कि “मैं चाहता था कि मेरे जन्मदिन पर किसी को खुश मिली, और वह जरूरमन्द हो जिसे मेरे खून की जरूरत हो। इस दिन को में सेल्फी और केक तक सीमित नहीं रखना चाहता था,” युवा ने बताया कि रक्तदान केंद्र जिला हॉस्पिटल बैतूल में किया गया,

 

रक्तदान के बाद उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा:

“हर साल हम केक काटते हैं, पार्टी करते हैं, लेकिन क्या हम एक बार भी सोचते हैं कि इस दिन कोई कहीं जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है? मेरा मानना है कि जन्मदिन सिर्फ हमारा नहीं होता — वह दूसरों को भी जीवन देने का एक मौका होता है मनोज गड़ेकर ने कहा की मेरे जन्मोत्स्व के मोके पर मेरे छोटे भाई अनुज लोगो द्वारा 07 यूनिट रक्तदान किया ।

स्थानीय लोगों ने की सराहना

जनपद अध्यक्ष आमला गणेश यादव ने कहा,“आज के समय में जहाँ युवा सोशल मीडिया पर व्यस्त रहते हैं, ऐसे में मनोज गड़ेकर जैसे युवाओं का यह कदम न केवल प्रशंसनीय है बल्कि समाज के लिए प्रेरणादायक भी है।जिला अस्पताल मे जन्मोत्स्व के मोके पर मनोज गड़ेकर,नीलेश गड़ेकर,सतीश धाकड़,सोनू सातंकर ,राजू उइके ,गुलशन देशमुख ,गणेश कुबेर,पंकज माथनकर सहित 7 लोगो ने रक्तदान किया।