*प्रोफेसर प्रदीप पंद्राम के प्राचार्य प्रभार ग्रहण करने पर शासकीय महाविद्यालय सारणी में दिखा उत्साह*

 

वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री सरदार विष्णु सिंह उईके शासकीय महाविद्यालय सारनी में आज दिनांक 1.7.2025 को श्री प्रदीप पंद्राम के द्वारा प्राचार्य का प्रभार ग्रहण किया गया। जिसमें महाविद्यालय में हर्ष का माहौल बन गया। महाविद्यालय के जंतु विभाग के डॉ राजेश कुमार हनोते के द्वारा बताया गया कि श्री प्रदीप पंद्राम उनके नियुक्ति दिनांक से महाविद्यालय में पूर्ण समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं। जिनके कुशल मार्गदर्शन से महाविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।
श्री उत्तम कुमार साहू द्वारा बताया गया की प्रोफेसर पंद्राम हमेशा महाविद्यालय, विद्यार्थी एवं स्टाफ को एक सूत्र में बांधने का प्रयास करते हैं।

राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक अमन कश्यप ने बताया कि सर का मार्गदर्शन हमेशा मिलते रहता है और कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है विद्यार्थियों में वे प्रेरणा के स्रोत बने हुए हैं। महाविद्यालय में सत्र 2025- 26 में विभिन्न संकायों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। स्वयंसेवक अभय साहू ने बताया कि दीक्षारंभ कार्यक्रम के प्रथम दिन विद्यार्थियों ने प्रवेश उत्सव के साथ नए प्राचार्य का संबोधन सुना। इस अवसर पर डॉक्टर राजेश हनोते ,रीना उईके,ज्योति भावरासे , गंगा चौरे ,कविता धोटे,प्रियंका दवंडे , सविता पटेल, दीपिका सोनी ,उत्तम साहू ,निकिता सोनी, अर्चना महाले,अनिल तुमडाम ,आशीष परते ,राकेश भाटिया, राव जी सलाम,सहदेव सूर्यवंशी, बसंत उईके ,डॉक्टर भीमराव भुरसे ,मनोज नागले, डॉक्टर प्रताप सिंह राजपूत, डॉक्टर अंजना संजय राठौर, संगीता उगड़े, डॉ हरीश लोखंडे, वीरेंद्र चौरे, सतीश, युवराज,पन्नालाल , भैरव प्रसाद सूर्यवंशी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.