ग्राम घुग्गी चोपना में आगजनी से पीड़ित परिवार से मिले ग्राम के शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी….
आज दिनांक -13-04-2025 क़ो आगजनी से पीड़ित परिवार से इसी ग्राम में जन्मे अधिकारी एवं कर्मचारी श्री बी. एस. उइके (प्राचार्य )श्री केशव प्रसाद मर्सकोले (राज्यकर अधिकारी GST) श्री संतोष उइके (पूर्व सैनिक )श्री शिवनारायण मर्सकोले (पूर्व सैनिक एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष )श्री मूलचंद साल्वे (शिक्षक )श्रीमती शिवबती कुमरे (सुपर वाइजर )तथा ग्राम के गढ़मान्य नागरिक श्री सुक्कन पटेल, संजय साल्वे के साथ मिले तथा सहायता के रूप में पीड़ित परिवारों क़ो 30 सीमेंट शीट तथा 100 बांस प्रदान किये l
ग्राम -घुग्गी चोपना के लगभग 30 शासकीय सेवक भिन्न भिन्न पदों जैसे >सिविल जज, डॉक्टर,इंजीनियर, प्राचार्य, प्रशानिक अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिका एवं अन्य पदों पर कार्यरत है l इन शासकीय सेवकों द्वारा एक अभिनव पहल करते हुए एक समूह का गठन कर पीड़ित परिवार क़ो सहायता प्रदान की तथा भविष्य में भी आवश्यक मदद का आश्वासन दिया l