मां माचना उद्गम रामटेक पहाड़ी हसलपुर पर जल संरक्षण एवं संवर्धन पर एक कार्यशाला का आयोजन

Pramod Suryavanshi

विश्व जल दिवस 22 मार्च को बैतूल की जीवन रेखा मां माचना उद्गम रामटेक पहाड़ी हसलपुर पर जल संरक्षण एवं संवर्धन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। वि. ख. स्तरीय कार्यशाला में अखिल विश्व गायत्री परिवार के जिला समन्वयक श्री कैलाश वर्मा , पर्यावरण संरक्षण गतिविधि जिला प्रभारी अमोल पानकर,युवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक निलेश मालवीय ,श्री रविशंकर पारखे ,नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे ने कार्यशाला को संबोधित किया ।सभी वक्ताओं ने जल के महत्व और जल संरक्षण की

आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि पूरी पृथ्वी पर केवल दो प्रतिशत जल ही पीने योग्य है ।जल को बचा करके अपने जीवन को बचा सकते हैं ,अपने व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन में जल का सदुपयोग कर अमुल्य जल का संरक्षण करना चाहिए ।कार्यशाला में कुआ , बावड़ी और नदियों को साफ कर आने वाले वर्षा काल में उसमें जल संचय का संकल्प लिया गया । राजेन्द्र उपाध्याय व मनोज विश्वकर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शिशुपाल डढोरे जी ने किया । आभार निलेश मालवीय ने व्यक्त किया।कार्यक्रम में मुख्य ट्रस्टी धामोडे जी , ट्रस्टी के के सूर्यवंशी जी ,

घनीराम गढ़ेकर (परामर्शदाता) भीम नागपुरे , हेमंत देशमुख , नितिन देशमुख , सहित बड़ी संख्या मे मातृशक्ति उपस्थित थी।कार्यक्रम का आयोजनअखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा किया गया था ।कार्यक्रम में सहयोग और समन्वय अभिनव समाज कल्याण संगठन नवांकुर संस्था मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा किया गया ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.