प्रगतिशील कतिया समाज संगठन बैतूल का होली मिलन कार्यक्रम रानीपुर।
उप समिति नीमपानी द्वारा होली मिलन के पावन अवसर पर सजनाई प्रतियोगिता का दिव्य और भव्य आयोजन किया गया प्रतियोगिता में 7 मंडलों ने भाग लिया था कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होकर सुबह 9 बजे तक लगातर चलता रहा जिसमें सभी मंडलों ने एक से बढ़कर एक राम कथा पर आधारित मानव चेतावनी आपसी भाईचारा, प्रेम और विश्वास होली के फाग,
बुराई पर अच्छाई नफरत आदि को भुला देने जैसे गीतों माध्यम से समाज को एकजुट होकर के प्रेम भाईचारा मोहब्बत सप्ताह में 7 दिन होते हैं किंतु आठवां दिन भी होता है वह है परिवार में हिल मिलजुल करके घर में खुशियां रहने से आदि भजनों के माध्यम से श्रोताओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया । जिसका समापन आज सुबह ठीक 9:00 बजे आरती की जाकर आगंतुक मंडलों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया प्रथम विजेता ग्राम माली सिलपट्टी द्वितीय विजेता ग्राम शोभापुर तीसरे स्थान पर ग्राम सलैया की मंडल चौथे नंबर पर देशावाडीकी मंडल पांचवें स्थान पर
ग्राम धसेड की मंडल एवं ग्राम पचामा और ग्राम धपाडा की सहयोगी मंडल को पुरस्कार देकर सभी मंडलों का उप समिति अध्यक्ष श्री घनश्याम बारसे उप समिति सचिव संदीप नागवंशी नामदेव नागवंशी, कैलाश बांसे उनकी उप समिति की पूरी टीम एवं घोड़ा डोंगरी तहसील कोटवार संघ अध्यक्ष श्री कन्हैया बानसे जी ने आभार व्यक्त किया और हमेशा सामाजिक मंडलों का ऐसा ही सहयोग प्राप्त होते रहे साथ ही प्रगतिशील कतिया समाज संगठन जिला बैतूल के जिला संयोजक श्री कमलेश राकसे जिला सहसंयोजक श्री छविराम आर सेअध्यक्ष श्री लक्ष्मण भोरसे जी जिला महासचिव श्री राजकुमार भोरवंशी जी प्रवक्ता सुखदेव ठाकरेएवं समस्त पदाधिकारी तथा समस्त उप समितियां के अध्यक्ष सहित इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने पर उप समिति नीमपानी आप सभी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता है। जय श्री संत भूरा भगत महाराज की जय हो