पिता के जन्मदिन पर भलाई की सप्लाई से जुड़े डॉ श्याम सोनी

पिता के जन्मदिन पर भलाई की सप्लाई से जुड़े डॉ श्याम सोनी
ऑटो एम्बुलेंस योजना के लिए दी आर्थिक मदद, ताकि सडक़ पर न तड़पे जिदंगी
बैतूल। सडक़ हादसों में घायलों को तत्काल हास्पीटल पहुंचाने वाले जिले के ऑटो चालक पूरे देश के लिए मिसाल बन गए है। बैतूल में वर्ष 2016 से बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति द्वारा ऑटो एम्बुलेंस योजना का संचालन किया जा रहा है।

इस योजना से बैतूल, आमला और मुलताई के सैकड़ों ऑटो चालक जुड़े है जिन्होंने अब तक 1300 से अधिक घायलों एवं 35 शवों का परिवहन किया है। सडक़ हादसों में तत्परता से जीवन बचाने वाली इस योजना से प्रभावित होकर जिले के प्रसिध्द हृदयरोग विशेषज्ञ एवं सीम्स हास्पीटल के संचालक डॉ श्याम सोनी ने अपने पिता प्रेमचंद सोनी के जन्मदिन पर योजना के सतत संचालन हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया। जन्मदिन के अवसर पर ऑटो एंबुलेंस चालक नीलेश चौधरी, महेश ठाकुर, सन्नी वर्मा, जावेद खान को प्रेमचंद सोनी, डॉ श्याम सोनी एवं परिवार द्वारा प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई। श्री सोनी ने ऑटो चालकों की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि वे अपने जन्मदिन पर जीवन रक्षकों को प्रोत्साहित कर रहे है। गौरतलब है कि सीम्स हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना के अंतर्गत भी उपचार किया जाता है।
5100 रुपए आर्थिक सहायता
बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति की अध्यक्ष गौरी बालापुरे पदम ने बताया कि डॉ श्याम सोनी ने जब उनसे ऑटो एम्बुलेंस योजना से जुडक़र सहयोग करने की मंशा जाहिर की तो उन्होंने किसी अच्छे दिन पर इस सेवा से जुडऩे का आग्रह किया। आज उनके पिता प्रेमचंद सोनी का 71वां जन्मदिन है। इस शुभ अवसर पर डॉ सोनी ने मां सावित्री सोनी एवं परिवार की मौजूदगी में ऑटो एम्बुलेंस योजना के लिए 5100 रुपए की राशि भेंट की।
सडक़-ट्रेन दुर्घटना में घायलों को तत्परता से पहुंचाते है अस्पताल

डॉ सोनी का कहना है कि एक समय था जब किसी तरह की दुर्घटना होने पर लोग घायलों को हाथ लगाने से भी डरते थे, लेकिन बैतूल जैसे शहर में ऑटो चालकों द्वारा निडर होकर तत्परता से घायलों की मदद की जाती है। वह लम्बे समय से ऑटो एम्बुलेंस चालकों के इस सेवा कार्य को देख रहे है। एक डॉक्टर होने के नाते उन्हें पता है कि किसी भी हादसे में घायल व्यक्ति के लिए गोल्डर अवर महत्वपूर्ण होता है, सही समय में उपचार मिलने से गंभीर घायलों को भी समय रहते बचाया जा सकता है। ऑटो एम्बुलेंस चालकों की वजह से सैकड़ों लोगों को दुर्घटना के बाद तत्परता से उपचार मिला और उनकी जिदंगी बची है। वे इस सेवा से प्रभावित होकर उन्होंने भलाई की सप्लाई से जुडऩे का निर्णय लिया। बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति ने डॉक्टर सोनी एवं सीम्स हॉस्पिटल बैतूल का आभार माना है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.