विज्ञान प्रदर्शनी : शाला से लेकर संसद तक बनाएं मॉडल , उत्साह से दी जानकारी

सीएम राइज विद्यालय, ब्यूटी वैलनेस क्लास, सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारणी ,देश का संसद भवन सहित अन्य तरह के 50 मॉडल बनाए

 

घोड़ाडोंगरी । ज्ञान के देवता भगवान गजानन की चतुर्थी के पावन अवसर पर सीएम राइज विद्यालय घोड़ाडोंगरी में प्राचार्य विवेक तिवारी के मार्गदर्शन में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस आयोजन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया । विभिन्न विषय हिंदी भूगोल भौतिक शास्त्र सामाजिक विज्ञान अर्थशास्त्र रसायन शास्त्र सहित अन्य विषयों के साथ-साथ सीएम राइज विद्यालय, ब्यूटी वैलनेस क्लास, सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारणी ,देश का संसद भवन सहित अन्य तरह के 50 मॉडल बनाए गए ।

विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी के प्राध्यापक डॉक्टर अजय चौबे एवं डॉक्टर दामोदर ने सरस्वती पूजन कर किया। प्राचार्य विवेक तिवारी विज्ञान प्रभारी श्रीमती मीना झरबडे श्रीमती अर्चना, दीक्षा चक्रवाहन ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कराया ।महाविद्यालय के प्राध्यापको द्वारा विज्ञान प्रदर्शन में निर्णायक की भूमिका निभाई । उन्होंने प्रत्येक मॉडल के समक्ष जाकर बच्चों से विस्तृत चर्चा की एवं मॉडल वार अंकन किया ।

विज्ञान प्रदर्शनी में अलंकार भौतिक में चंद्रयान निर्देशांक सोलर सिस्टम विराम चिन्ह संज्ञा के प्रकार रोजगार कौशल ग्रह का अध्ययन सूर्य ग्रहण चंद्र ग्रहण वाटर हार्वेस्टिंग संसद भवन वॉटर प्यूरीफायर श्रेणी क्रम का संयोजन एंजाइम की क्रियाविधि रक्त परिसंचरण तंत्र में टोपोलॉजी आवर्त सारणी थर्मल हाइड्रेट प्लांट न्यूटन के द्वितीय नियम आदि पर आधारित मॉडल तैयार किए गए । उपस्थित विद्वान महाविद्यालय के प्राध्यापको द्वारा इस आयोजन की भरपूर प्रशंसा की गई । शाला नायक उपनायक सदन नायक ने उपस्थित प्राध्यापको का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। विज्ञान प्रदर्शनी में पीयूष वर्मा गिरधारी तेम्रवाल दिनेश इवने सहित समस्त शिक्षकों का सक्रिय योगदान रहा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.