घोड़ाडोंगरी । सीएम राइज विद्यालय घोड़ाडोंगरी के प्राचार्य श्री विवेक तिवारी ने बताया कि कार्यालय कलेक्टर( जनजाति कार्य विभाग) बैतूल के पत्र के परिपालन में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सीएम राइज) में विश्व सिकल सेल दिवस मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम प्रार्थना सभा में जीव विज्ञान विषय के शिक्षकों के द्वारा सिकल सेल बीमारी के विषय में विस्तार से छात्राओं को समझाया गया तत्पश्चात विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एच.एस. रघुवंशी की उपस्थिति में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें निबंध प्रतियोगिता,
चित्रकला प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 150 छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए । हाई स्कूल स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम मयंक पवार द्वितीय निधि प्रजापति एवं हायर सेकेंडरी स्तर पर प्रथम गुणवंती तुमराम एवं द्वितीय प्रियंका इवने हायर सेकेंडरी स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कु.पूर्वी वरकडे एवं द्वितीय कु. जिया बानो वही स्लोगन
प्रतियोगिता में हायर सेकेंडरी स्तर पर प्रथम संगीता धुर्वे एवं द्वितीय सुहानी पंद्राम रही । सभी छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विशेष रूप से इस शाला में सिकल सेल बीमारी से ग्रस्त दो छात्राओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया । सिकल सेल बीमारी के लिए जागरूकता लाने हेतु लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने हेतु छात्राओं में उत्साह देखने को मिला । कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।